आम्रपाली ग्रुप (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : घर खरीदने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। पब्लिक सेक्टर की एनबीसीसी ने ग्रेटर नोएडा में एक नए प्रोजेक्ट में ई-नीलामी के माध्यम से 3,217 करोड़ रुपये में 1,233 फ्लैट्स बेचे हैं। इस कंपनी के फ्लैट्स को दिवालिया हो चुके आम्रपाली ग्रुप की रूके हुए प्रोजेक्ट को पूरा करने में मदद करेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के माध्यम से आम्रपाली की रूकी हुई योजनाओं को पूरा करने के लिए आम्रपाली स्टाल्ड प्रोजेक्ट्स इन्वेस्टमेंट्स रिकंस्ट्रक्शन एस्टैब्लिशमेंट यानी एएसपीआईआरई का गठन किया गया है।
पब्लिक सेक्टर की कंपनी को 38,000 फ्लैट के प्रोजेक्ट को पूरा करने और इसे घर खरीदारों को सौंपने के लिए कहा गया है। एनबीसीसी ने मंगलवार को अपने बयान में ये कहा है कि उसने ई-ऑक्शन के माध्यम से एस्पायर गोल्फ होम्स में 1,233 फ्लैट को सफलतापूर्वक बेचे हैं। इससे जुड़ी शुल्कों को छोड़कर टोटल 3,216.95 करोड़ रुपये का सेल्स प्राइस मिला है।
प्रोजेक्ट एस्पायर गोल्फ होम्स में 11 टावर में टोटल 1,507 फ्लैट्स हैं। एनबीसीसी ने इससे पहले 274 फ्लैट्स बेचे थे। नीलामी में जबरदस्त रिएक्शन देखा जा रहा है। ऑक्शन रिजर्व प्राइस से काफी ज्यादा थी। बयान के अनुसार, ये फंड बैंक के कर्ज भुगतान समेत चल रहे प्रोजेक्ट की कोष जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगा। ये सेल्स रूकी हुई आम्रपाली प्रोजेक्ट को पूरा करने में मददगार साबित होगी और घर खरीदारों के अपने घर के सपने को पूरा करेगी।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
दूसरी ओर एनबीसीसी लिमिटेड का दिसंबर, 2024 को आखिरी तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 25 प्रतिशत बढ़कर 138.47 करोड़ रुपये रहा है। इनकम बढ़ने से कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है। 1 साल पहले की इसी अवधि में कंपनी को 110.74 करोड़ रुपये का एकीकृत नेट प्रॉफिट हुआ था। एक रेग्युलेटरी सूचना के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम बढ़कर 2,882.16 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,482.41 करोड़ रुपये थी। एनबीसीसी प्रोजेक्ट प्रबंधन परामर्श यानी पीएमसी और रियल एस्टेट बिजनेस में है।