अमेरिका में स्टील के आयात पर टैरिफ में दोगुना बढ़ोतरी, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
वांशिगटन: अमेरिका की सत्ता में आने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ से दुनियाभर में तहलका मचा रखा है। अब उन्होंने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील इंपोर्ट पर टैरिफ दोगुना कर दिया है। अब यह टैरिफ 25 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका की स्टील कंपनी को बचाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। उनका यह फैसला 4 जून से लागू होने वाला है। जाहिर सी बात है कि इससे स्टील से बने उत्पादों जैसे कि कार के रेट में इजाफा हो सकता है।
ट्रंप ने स्टील पर टैरिफ बढ़ाने का निर्णय इसलिए लिया है ताकि वह देश के स्टील उत्पादकों को समर्थन दे सकें। इसके साथ ही, उनका मकसद अमेरिकी निर्माण क्षेत्र को मजबूती प्रदान करना भी है। वहीं, चीन पर व्यापारिक दबाव डालकर अमेरिका उसकी आर्थिक स्थिति पर असर पहुंचाना चाहता है। टैरिफ बढ़ाने का एक और उद्देश्य यूएस और निप्पॉन के बीच स्टील संबंधी समझौते को मजबूत करना भी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भाषण में चीन की आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका का भविष्य शंघाई के कमजोर स्टील पर निर्भर नहीं करेगा, बल्कि पिट्सबर्ग की ताकत और मजबूती पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें चिंता थी कि मॉन वैली में स्टील से जुड़ी तीन हजार नौकरियां समाप्त हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने वादा किया था कि ऐसा नहीं होगा और उन्होंने उस वादे को पूरा भी किया है।
ट्रंप ने अमेरिका की स्टील इंडस्ट्री की सुरक्षा के लिए टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि जापान की निपन स्टील भी यूएस स्टील में निवेश करेगी, लेकिन कंपनी पूरी तरह से अमेरिकी ही बनी रहेगी। ट्रंप ने कहा कि यह एक बेहतरीन समझौता है जिससे अमेरिका की स्टील कंपनी अमेरिका की ही बनी रहेगी। यह बात उन्होंने पित्सबर्ग प्लांट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।
ट्रंप ने फिर लिया सीजफायर की क्रेडिट, कहा- भारत-पाकिस्तान में टल गई परमाणु तबाही
अमेरिका के हाउसिंग, ऑटोमोटिव और कंस्ट्रक्शन जैसे सेक्टर इस्पात पर बहुत अधिक निर्भर रहते हैं। टैरिफ बढ़ने से इन सेक्टरों में लागत बढ़ सकती है, जिससे उत्पादों की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। इसका असर सीधे उपभोक्ताओं पर पड़ेगा और उन्हें ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। वहीं, टैरिफ बढ़ाने के कदम से चीन, कनाडा और यूरोप से आयात पर निर्भरता कम हो जाएगी।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जापान की कंपनी निपन स्टील यूएस स्टील को खरीद नहीं पाएगी। पिछले हफ्ते निपन स्टील ने यूएस स्टील में हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया था, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि डील कैसी हुई है। ट्रंप ने बताया कि उन्होंने स्टील पर 40 प्रतिशत टैरिफ लगाने का सोचा था, लेकिन उद्योग के नेताओं की सलाह पर इसे 50 प्रतिशत कर दिया गया। उन्होंने कहा कि 25 प्रतिशत टैरिफ वाला नियम तो आसानी से पार किया जा सकता था, लेकिन अब 50 प्रतिशत वाले नियम को कोई पार नहीं कर पाएगा।