लॉन्च होते ही ट्रंप टावर के सभी फ्लैट सोल्ड आउट (फोटो- सोशल मीडिया)
गुड़गांव: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रियल स्टेट बिजनेस में हलचल मचा दी है। मंगलवार को गुड़गांव में बन रहे दूसरे ट्रंप टावर प्रोजेक्ट को लेकर स्मार्टवर्ल्ड डिवेलपर्स और ट्राइबेका डिवेलपर्स ने घोषणा की कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह बिक चुका है। लॉन्च के पहले दिन ही 3,250 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बुकिंग हुई, जिसमें 125 करोड़ रुपये का एक अल्ट्रा-लक्जरी पेंटहाउस भी शामिल है।
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति होने के साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। उनका व्यापार पूरी दुनिया में फैला हुआ है औरवह कई अलग-अलग बिजनेस के मालिक हैं,जिनमें से ट्रंप टावर भी एक है। यह एक लग्जरी अपार्टमेंट बिल्डिंग चेन है। भारत की बात करें तो मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुड़गांव बड़े शहरों में ट्रंप टावर मौजूद हैं।
भारत में ट्रंप टावर के राइटर्स रखने वाली डिवेलपर्स स्मार्टवर्ल्ड डिवेलपर्स और ट्राइबेका डिवेलपर्स ने बताया कि मंगलवार को गुड़गांव के दूसरे ट्रंप टावर प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया। इसके लॉन्च के पहले ही दिन इस हाई-एंड रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के सभी 298 फ्लैटस सोल्ड आउट हो गए। जिनकी कीमत 8 करोड़ रुपये से लेकर से 15 करोड़ रुपये के बीच थी। इन सभी यूनिट्स को रिकॉर्ड समय में बेचा गया। इससे भारत में ब्रांडेड और अल्ट्रा-लक्जरी हाउसिंग कीबढ़ती डिमांड को समझा जा सकता है।
Trump’s luxury project at Gurgaon sold out on Day 1 of launch, recorded Rs 3250 crore
Read @ANI Story | https://t.co/p41SOEi1wP#TrumpTowers #Gurgaon #India #Trump pic.twitter.com/HuFqONrc7d
— ANI Digital (@ani_digital) May 13, 2025
अमेरिका की ट्रेड वॉर से बचने के लिए चीन का मास्टरप्लान तैयार, लैटिन अमेरिका देशों के साथ मिलाया हाथ
डेवलपर्स ने बताया है कि 2018 में शुरू हुआ पहला ट्रंप टावर भी पूरी तरह से बिक चुका है, जिसकी डिलीवरी भी बहुत जल्द शुरू की जाएगी। वहीं नए बन रहेप्रोजेक्ट में 51-मंजिला टावर शामिल हैं। डेवलपर्स ने बताया है कि वे नए प्रोजेक्ट की अप्रत्याशित सफलता से खुश हैं और बहुत जल्द भारत के दूसरे बड़े शहरों में कई प्रोजेक्ट्स शुरू करने की योजना बना रहे हैं। भारत में स्मार्टवर्ल्ड ट्रंप टावर के निर्माण और कस्टमर सर्विस की देखरेख करता है, तो वहीं ट्राइबेका भारत में ट्रंप ब्रांड का आधिकारिक प्रतिनिधि है और डिजाइन, डिस्ट्रीब्यूशन, सेल और क्वालिटी कंट्रोल का नेतृत्व करती है।