प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रस्तावित ड्यूटी बढ़त से यात्रियों के लिए डोमेस्टिक एयर फेयर में 1.5 प्रतिशत से 2 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज होगी। देश की राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे यानी आईजीआईए का संचालन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानी डायल ने इकोनॉमी और बिजनेस क्लास कैटेगरी के यात्रियों के लिए और बिजी और अन्य घंटों के लिए अलग-अलग यूजर चार्ज का प्रस्ताव सामने रखा है। इस एयरपोर्ट पर सालाना तकरीबन 10.9 करोड़ यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। आइए आपको इससे जुड़े बाकी के अपडेट्स देते हैं।
डायल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बुधवार को कहा है कि हायर ड्यूटी को मंजूरी मिलने के बाद प्रति यात्री प्राप्ति यानी वाईपीपी वर्तमान के 145 रुपये से बढ़कर 370 रुपये तक हो जाएगी। वाईपीपी में में एविएशन कंपनी और पैसेंजर्स फीस शामिल हैं। प्रपोज्ड बढ़त साल 2006 के लेवल की मुकाबले में तकरीबन 140 प्रतिशत है, जब जीएमआर ग्रुप के नेतृत्व वाले ऑर्गनाइजेशन डायल ने एयरपोर्ट का अक्विशन किया था।
जयपुरियार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि जैसा कि एईआरए ने सुझाव दिया है, 370 रुपये में से तकरीबन 30 प्रतिशत एयरलाइन फीस और 70 प्रतिशत पैसेंजर फीस के लिए होना चाहिए। अभी यह 68 प्रतिशत एयरलाइन फीस और 32 प्रतिशत पैसेंजर्स फीस है।
उन्होंने कहा है कि हाई फीस के साथ डोमेस्टिक एयरफेयर पर एवरेज मैक्सिमम बढ़त 1.5 से 2 प्रतिशत होगी और इंटरनेशनल एयरफेयर में ये बढ़त 1 प्रतिशत से भी कम रहेगी। एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेग्यूलेटरी अथॉरिटी यानी एईआरए को सौंपे गए फीस प्रपोजल के संबंध में चर्चा जारी है। ये प्रपोजल 1 अप्रैल,2024 से 31 मार्च 2029 तक की अवधि के लिए है। फिलहाल यूजर डेव्हलप्मेंट फीस यानी यूडीएफ प्रति यात्री तकरीबन 77 रुपये है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अगर एविएशन कंपनियों के स्टॉक के बारे में बात की जाए तो स्पाइसजेट के शेयरों में मंगलवार को बढ़त देखने को मिली थी। कंपनी का शेयर 1.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 47.97 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि कंपनी का शेयर 48.28 रुपये के साथ दिन के हाई पर भी पहुंच गया था। कंपनी का शेयर 16 सितंबर 2024 को 79.90 रुपये के साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंचा था।