वेदांता लिमिटेड (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : अगर आप भी निवेश में रुचि रखते है, तो आपको बता दें कि जल्द ही आप बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। ये कमाई आप डिविडेंड के माध्यम से अच्छी खासी कमाई हो सकती है। बाजार में डिविडेंड किंग के नाम से पहचान बनाने वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड इस साल का चौथा डिविडेंट देने वाली है। अगर कंपनी के परफॉमेंस की बात की जाए, तो इस कंपनी ने पिछले 1 साल में कंपनी ने इंवेस्टर्स को बेहतरीन रिटर्न दिया है। कंपनी ने डिविडेंड रिकॉर्ड की जाने वाली तारीख की भी जानकारी दी है।
वेदांता लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग 16 दिसंबर 2024 यानी आज होने वाली है। इस मीटिंग में डिविडेंड के साथ ही कई और भी चीजों को लेकर फैसला किया जा सकता है। अगर बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड को मंजूरी दी जाती है, तो जल्द ही इंवेस्टर्स को डिविडेंड प्राप्त हो सकता है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
सोमवार के दिन होने वाली बोर्ड मीटिंग में वेदांता के शेयर पर फोकस किया जाने वाला है। बाजार विशेषज्ञों ने जानकारी दी है कि सोमवार को कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है। अगर डिविडेंड को मंजूरी दी जाती है, तो इसकी रिकॉर्ड की तारीख 24 दिसंबर 2024 हो सकती है। कंपनी ने 24 दिसंबर को डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट के लिए तय किया है। रिकॉर्ड डेट के अनुसार, जिन भी शेयर होल्डर्स के डीमैट अकाउंट में 24 दिसंबर 2024 तक कंपनी के शेयर रहेगें, उन्हें ही कंपनी डिविडेंट देगी।
क्या है रिकॉर्ड डेट 2024
वेदांता लिमिटेड के शेयरों ने भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का भी पिछले एक साल में बेहतरीन रिटर्न रहा है, इस कंपनी ने 1 साल में 100 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वेदांता लिमिटेड का मार्केट कैप तकरीबन 1.93 लाख करोड़ रुपये है। बाजार के विशेषज्ञों ने वेदांता लिमिटेड के लिए शेयर प्राइस का टारगेट 600 रुपये प्रति शेयर और रेटिंग खरीद किया है।
वेदांता लिमिटेड, एक भारतीय इंटरनेशनल माइनिंग कंपनी है। जिसका मुख्यालय मुंबई में है। वेदांता लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी अलौह धातु और खनन कंपनी है। यह कंपनी, गोवा, कर्नाटक, राजस्थान, और ओडिशा में लौह अयस्क, सोना, और एल्युमीनियम की खदानों में काम करती है।