सीएम नीतीश कुमार।
Nitish Kumar Bharat Ratan News: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के लिए फिर भारत रत्न पुरस्कार दिए जाने की मांग उठने लगी है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है। केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा कि समाजवादी आंदोलन के बचे अनमोल रत्न नीतीश कुमार भारत रत्न पुरस्कार के योग्य हैं। उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाए। केसी ने अपने पत्र में कर्पूरी ठाकुर और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने का हवाला भी दिया।
केसी त्यागी ने पत्र में लिखा, 30 मार्च 2024 हमारे पुरखों के सम्मान का दिन है। आपके (पीएम मोदी) प्रयासों से उन्हें भारत रत्न के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत किया गया था। दिवंगत चौधरी चरण सिंह और दिवंगत कर्पूरी ठाकुर की ओर से किए गए जनहित और कृषक, हाशिए पर गए लोगों को संगठित कर उन्हें सम्मान दिलाने का सार्थक प्रयास किया गया था।
जेडीयू नेता ने पत्र में लिखा है, आपके इन्हीं प्रयासों से अभिभूत होकर निवेदन है कि समाजवादी आंदोलन के बचे अनमोल रत्न नीतीश भी इस सम्मान के योग्य हैं। पहले भी जीवित रहते कई नायकों को यह सम्मान मिल चुका है। त्यागी ने कहा कि आधा दर्जन मामले ऐसे हैं, जिसमें जीवित व्यक्ति को भी भारत रत्न दिया गया है। इनमें पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, लता मंगेशकर और प्रणब मुखर्जी शामिल हैं। करोड़ों जनमानस की ओर से आपसे आशा और निवेदन है कि प्रिय नेता नीतीश कुमार को इस सम्मान से नवाजा जाए, जिससे इतिहास आपके प्रयासों को देर तक सराहे।
#WATCH | Delhi: JD(U) leader KC Tyagi says, “PM Narendra Modi had conferred Bharat Ratna on late Chaudhary Charan Singh and late Karpoori Thakur. We extend our gratitude. Nitish Kumar is one of the most fantastic leaders associated with the socialist movement who is still alive.… pic.twitter.com/vjzVpi0Mje — ANI (@ANI) January 9, 2026
यह भी पढ़ें: 2 जनवरी का इतिहास: देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ की शुरुआत, जानिए और भी घटनाएं
जेडीयू नेता नीतीश को भारत रत्न देने की मांग नई नहीं है। विपक्षी दलों के अलावा बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी इसका समर्थन कर चुके हैं। दिसंबर 2024 में गिरिराज ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने नीतीश के साथ ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भी भारत रत्न देने का सुझाव दिया था।