तेज प्रताप यादव, फोटो- IANS
Tej Pratap Yadav on Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि उनकी पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। तेज प्रताप ने सोमवार को कहा कि बुधवार को पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।
मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा, “चुनाव तो होना ही है और हम अपनी जनशक्ति जनता दल की तरफ से इस चुनाव का सामना करेंगे। लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे। परसों यानी बुधवार हम लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे।” तेज प्रताप ने दावा किया कि उनकी पार्टी जनता को एक मजबूत राजनीतिक विकल्प देगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और जनशक्ति जनता दल इस बदलाव की लड़ाई को मजबूती से लड़ेगा।
चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी। 14 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। सभी राजनीतिक दलों ने आयोग से अपील की थी कि छठ पर्व के बाद चुनाव कराया जाए, ताकि अधिक संख्या में लोग मतदान में शामिल हो सकें।
#WATCH | On Bihar poll dates, Janshakti Janta Dal Founder Tej Pratap Yadav says, “…Janshakti Janta Dal will face this and fight the elections…Candidates will be announced the day after, when we hold a press conference.” On Patna Metro inauguration, he says, “The land… pic.twitter.com/j3zcRlpiDp — ANI (@ANI) October 6, 2025
तेज प्रताप यादव ने पटना मेट्रो के उद्घाटन को लेकर भी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मेट्रो का उद्घाटन हुआ और मीठापुर में जमीन धंस गई। अब सोचिए कैसा मेट्रो होगा। लोग मेट्रो में जाने से पहले ही डरेंगे, कोई उसमें बैठना नहीं चाहेगा।” तेज प्रताप ने कहा कि सरकार को सिर्फ उद्घाटन करने की बजाय गुणवत्ता और सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए, ताकि जनता का विश्वास बढ़े।
यह भी पढ़ें: ‘कट्टर हिंदुत्ववादी’ ने किया CJI पर हमला, संजय राउत ने बताया BJP के ट्रेनिंग सेंटर की उपज
आपको बताते चलें कि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे। पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। मतगणना 10 नवंबर को हुई थी।