राहुल गांधी, फोटो- सोशल मीडिया
12th Day of Voter Adhikar Yatha: राहुल गांधी ने बिहार में एसआरआई के जरिए काटे गए नामों को लेकर चुनाव आयोग को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि ये अभी वोट काटे गए हैं लेकिन नए नाम जोड़े भी जाएंगे।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वोट का अधिकार समाप्त हो गया या वोट कट जाएगा तो गरीबों के पास कुछ नहीं बचेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अभी वोट काटा जा रहा है, उसके बाद राशन कार्ड समाप्त किया जाएगा और उसके बाद जमीन छीन ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में वोट चोरी कर सत्ता में पहुंचे हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में हमारे गठबंधन को अधिक सीटें आईं, लेकिन चार महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में हमारा गठबंधन दिखा तक नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां लाखों नाम जोड़कर वोट चोरी की गई। राहुल ने दावा करते हुए कि आगे आने वाले समय में वो ‘वोट चोरी’के बारे में और भी सबूत पेश करेंगे।
‘हम जानते हैं कि वे बिहार में चुनावों को चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हमने यहां वोट अधिकार यात्रा शुरू की है ताकि ये लोग और चुनाव आयोग जान सकें कि बिहार के लोग समझदार, सतर्क हैं। -राहुल गांधी
राहुल गांधी ने इस यात्रा की शुरुआत करने के उद्देश्य को लेकर कहा कि चुनाव आयोग को यह पता चल जाए कि बिहार की जनता होशियार है। उन्होंने संविधान की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के पहले दलित को अछूत कहा जाता था। आजादी के बाद संविधान के जरिए उन्हें अधिकार दिए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार की मतदाता सूची से जो 65 लाख नाम काटे गए हैं, उनमें दलित, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक, गरीब, और किसान शामिल हैं, इसमें एक अमीर का नाम नहीं है। ये गरीबों का अधिकार छीनना चाहते हैं।
आपको बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन की शुरुआत सीतामढ़ी से हुई। गुरुवार को राहुल जानकी मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में जाकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जानकी मंदिर में माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
आईएनएस इनपुट के साथ