कैमूर सीट पर बसपा कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, फोटो- सोशल मीडिया
Bihar Assembly Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद, कैमूर सीट पर शुक्रवार देर शाम भारी उपद्रव हुआ। बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केंद्र के बाहर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के समर्थकों ने बवाल काटा, जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
बिहार में दो चरणों की वोटिंग और काउंटिंग शांतिपूर्वक संपन्न हो चुकी है, लेकिन मतगणना के बीच कैमूर सीट पर भारी उपद्रव हुआ। यह घटना कैमूर के बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केंद्र पर शुक्रवार की देर शाम हुई। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के समर्थकों ने भारी बवाल काटा।
भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और आगजनी भी की गई। उपद्रवी भीड़ ने नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी के वाहन को भी आग के हवाले कर दिया, जिससे उनकी गाड़ी धू-धू कर जल गई। इस घटना के दौरान मतगणना केंद्र के गेट पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
यह उपद्रव इसलिए भड़का क्योंकि रामगढ़ विधानसभा का चुनाव काफी रोचक हो गया था और दोनों प्रमुख प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मतगणना केंद्र के बाहर इकट्ठा हुए थे। बसपा समर्थकों का कहना था कि 24वें राउंड की गिनती 6:30 बजे घोषित कर दी गई थी, लेकिन 25वें एवं अंतिम चक्र के चुनाव परिणाम की घोषणा करने में देर की जा रही थी। इसे लेकर पहले बसपा समर्थकों ने सड़क पर धरना दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
#कैमूर:मोहनिया स्थित मतदान पर उपद्रव। रामगढ़ सीट पर मतगणना को लेकर विवाद और उपद्रव । शरारती तत्वों के पथराव में कई सुरक्षा कर्मी घायल। यहां , बसपा के उम्मीदवार सतीश कुमार और भाजपा के अशोक कुमार सिंह के बीच कांटे की टक्कर है। बहुजन समाज पार्टी ने परिणाम घोषित करने की मांग की। pic.twitter.com/wGQ6mkPLFi — आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) November 14, 2025
हंगामा कर रहे लोगों को नियंत्रित करने की दिशा में प्रशासन की कोशिशों को अनसुना करने के बाद, पुलिस को वहां से हटाने के लिए हलका बल प्रयोग करना पड़ा। इस घटना में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर, दो हवलदार, एक जमादार सहित कुल छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में सीआरपीएफ की एफ टू 238 बटालियन के एएसआई राजकुमार मिश्रा, सब इंस्पेक्टर कृष्णकांत मिश्रा, हवलदार योगेंद्र शर्मा, भीम सेन, और गोरखा रेजिमेंट के जवान संजय कुमार राणा शामिल हैं। इनमें से दो पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोट लगी है।
यह भी पढ़ें: बिहार से BSP को मिली बड़ी खुशखबरी, माया की पार्टी ने लहराया परचम, NDA की आंधी में अडिग रहा ‘हाथी’
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस बल मतगणना केंद्र के अंदर से बाहर निकला और उपद्रव मचा रहे बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों को खदेड़ भगाया। इस दौरान आंसू गैस के गोले छोड़े गए। उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह को स्थिति का जायजा लेने के लिए हेलमेट व सुरक्षा जैकेट पहनकर मतगणना केंद्र से बाहर घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा।