शिक्षा विभाग के अधिकारी का घऱ (फोटो- सोशल मीडिया)
Bihar News: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों की अब खैर नहीं। इस समय विजिलेंस की टीम ताबतोड़ छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को शिक्षा विभाग के रीजनल डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई। विजिलेंस की टीम ने एक साथ पटना, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया स्थित घर के साथ-साथ ऑफिस में छापेमारी की।
विजिलेंस यानी स्पेशल विजिलेंस यूनिट के द्वारा ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति को लेकर की गई है। तीनों जगहों एक साथ छापेमारी चल रही है। टीम न किसी को बाहर जाने दे रही है और न ही किसी को अंदर आने दे रही है।
शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के मुजफ्फरपुर वाले ठिकाने पर भारी मात्रा में कैश मिलने की सूचना मिल रही है। इसे गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई है। इसके अलावा पटना में एक झोले से चार रुपये कैश मिले हैं। ये नोट 500 के हैं। वहीं पूर्णिया में वीरेंद्र नारायण की 5 करोड़ की कोठी पर कार्रवाई चल रही है। इस कोठी में कई बेडरुम है। अंदर एक गार्डन भी है। साफ-सफाई व देखभाल के लिए 5 लोगों को भी रखा है।
वीरेंद्र नारायण की मौजूदा समय में तिरहुत प्रमंडल में पोस्टिंग है। 1 जुलाई को ही वो रीजनल डिप्टी डायरेक्टर बनाए गए थे। रीजनल डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन बनाए जाने के 73 दिन बाद ये कार्रवाई हुई है। वीरेंद्र नारायण पर आय से 3 करोड़ 76 लाख रुपए से अधिक अवैध संपत्ति जमा करने का आरोप है।
ये भी पढ़ें-मेरे खिलाफ पेड कैम्पेन चलाया जा रहा, नितिन गडकरी ने एथनॉल विवाद पर तोड़ी चुप्पी
वीरेंद्र नरायण सिंह का पटना में जगनपुरा के वार्ड नंबर 32 में आवास है। यहां सुबह 7 बजे से 4 गाड़ियों में 6 अधिकारी उनके घर पहुंचे। इस दौरान विजिलेंस टीम के अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद है। अधिकारियों ने आवास का मेन गेट में ताला लगा दिया। किसी को भी आने जाने की परमिशन नहीं है। यहां से टीम ने झोले में मिले कैश, कुछ पेपर्स और लैपटॉपर बरामद किया है। करीब इसी वक्त मुजफ्फरपुर में वीरेंद्र नारायण के ऑफिस में रेड पड़ी। यहां करीब 10 अफसर थे। ऑफिस के पेपर खंगाले जा रहे हैं। कर्मचारियों से भी पूछताछ हो रही है। टीम ने ऑफिस के रिकॉर्ड रूम को भी खंगाला है। मुजफ्फरपुर के खबरा रोड स्थित लेन नंबर 4 में वीरेंद्र नारायण के आवास पर भी कार्रवाई चल रही है।