राजद नेता तेजस्वी यादव (सौ. सोशल मीडिया)
RJD leader Tejashwi Yadav: ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि दो दशकों की सरकार के बावजूद बिहार आज भी गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध की मार झेल रहा है। एक बिहारी होने के नाते मुझे पीड़ा होती है कि बिहार आज भी गरीब राज्य है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि, हमें ऐसा बिहार बनाना है जो अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त हो, जहां निवेश एवं विकास हो। जो काम एनडीए सरकार 20 साल में नहीं कर पाई, उसे हम 20 महीने में कर दिखाएंगे। किसानों और मजदूरों की हालत खराब है। मैं आप सबसे आग्रह करने आया हूं कि तेजस्वी यादव को एक मौका दीजिए। तेजस्वी ने कहा कि 20 साल से बिहार में और 11 साल से केंद्र में एनडीए की सरकार है, लेकिन बिहार की प्रति व्यक्ति आय आज भी देश में सबसे कम है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शाह ने कहा कि चुने गए विधायक तय करेंगे कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा। भाजपा ने ‘चाचा’ को हाईजैक कर लिया है। अगर एनडीए सत्ता में आई तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। 11 साल में 22 करोड़ नौकरियां कहां गईं? अगर लालू यादव मोदी से नहीं डरे तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा। दो लोग बिहार में आए हैं और बिहार को चला रहे हैं। युवाओं से अपील करते हुए तेजस्वी ने कहा कि क्या आप पेपर लीक और भ्रष्टाचार से आजादी नहीं चाहते? नई सरकार बनाइए, विकास और प्रगति की नई गाड़ी पर सवार होइए।
ये भी पढ़ें : ‘जब हाथ में लाइट है तो क्यो चाहिए लालटेन…’, समस्तीपुर रैली में बोले PM मोदी, RJD पर साधा निशाना
अपनी पिछली सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए तेजस्वी ने कहा कि 17 महीनों में हमने बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी), टीआरई-3 और टीआरई-4 के माध्यम से नौकरियां दीं, लेकिन उसके बाद सरकार उस रफ्तार को बरकरार नहीं रख पाई। तेजस्वी ने रोजगार का बड़ा वादा करते हुए कहा कि 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी। तेजस्वी वादा करता है कि सरकार बनने के बाद हर घर में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। सरकार बनी तो एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये से घटाकर 500 रुपये और वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 1,500 रुपये करेंगे।