
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स- सोशल मीडिया)
PM Modi Bihar Visit: बिहार चुनाव से ठीक पहले, 24 अक्टूबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में लालू यादव के परिवार पर तीखा तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार गरीबों की सेवा कर रही है, और इस बार फिर बिहार में सुशासन की सरकार आने वाली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार चुनाव से पहले समस्तीपुर दौरे पर थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी मखाने की माला पहने हुए नजर आए। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने वहां मौजूद विशाल संख्या को देखकर कहा कि समस्तीपुर का जो ये माहौल है और मिथिला का जो मूड है, उसने यह पक्का कर दिया है कि बिहार अब नई रफ्तार से चलेगा, जब एक बार फिर एनडीए सरकार आएगी।
पीएम मोदी ने इस मौके पर लालू परिवार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने आरजेडी के चुनाव चिह्न (लालटेन) का जिक्र करते हुए तंज कसा कि जब मोबाइल है तो बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री ने लालू यादव के परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि ये हजारों करोड़ों के घोटाले में जमानत पर चल रहे लोग हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जो जमानत पर हैं, वे चोरी के मामले में जमानत पर हैं, क्योंकि चोरी की इनकी आदत है। पीएम मोदी ने आगे आरोप लगाया कि ये अब जननायक कर्पूरी ठाकुर की उपाधि की चोरी में जुटे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार के लोग कर्पूरी बाबू का यह अपमान कभी नहीं सहेंगे।
#WATCH समस्तीपुर | PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "…जब इतनी लाइट है। हर एक के हाथ में लाइट है तो लालटेन (राजद प्रतीक) चाहिए क्या?'…" pic.twitter.com/9gwXk1wddD — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी सरकार लगातार गरीबों की सेवा कर रही है। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार गरीब को पक्का घर, मुफ्त अनाज, पेयजल और शौचालय समेत हर सुविधा दे रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा कर्पूरी ठाकुर के दिखाए रास्ते पर चल रही है और उनकी सरकार ने सभी पिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है।
पीएम मोदी ने कहा कि वह और मंच पर मौजूद अन्य नेता जो पिछड़े और गरीब परिवार से आते हैं, वे कर्पूरी जी के योगदान के कारण ही आज इस मंच पर खड़े हैं। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को ‘मां भारती के अनमोल रत्न’ बताया और कहा कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का मौका मिलना एनडीए सरकार के लिए सौभाग्य की बात है।
एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कई दशकों से हो रही थी, जिसे एनडीए सरकार ने ही पूरी किया। उन्होंने कर्पूरी बाबू के मातृभाषा में पढ़ाई के आग्रह का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा में पढ़ाई पर बल दिया है।
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव को कांग्रेस ने क्यों माना सीएम फेस, जानिए अंदरखाने की पूरी कहानी
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार सुशासन को अब समृद्धि में बदल रही है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि लोग इस समय जीएसटी बचत उत्सव का खूब आनंद ले रहे हैं, और अगले दिन से छठी मईया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है।






