
तेजप्रताप यादव बने यूट्यूबर, फोटो- सोशल मीडिया
Tej Pratap Yadav Youtube Channel: बिहार की राजनीति में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अब चुनावी निराशा के बाद डिजिटल दुनिया में कदम रखा है। महुआ सीट से चुनाव हारने के तीन दिन बाद, 17 नवंबर को उन्होंने अपना नया ब्लॉगिंग चैनल ‘TY VLOG’ लॉन्च किया।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार की राजनीति में हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने परिवार और पार्टी से अलग होने के बाद लगातार खुद को नए रूप में पेश करने की कोशिश की है। 2025 के विधानसभा चुनाव में, तेज प्रताप अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के साथ मैदान में उतरे थे। उन्होंने महुआ सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनकी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को भी उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले थे। चुनावी निराशा के बाद अब तेज प्रताप ने डिजिटल दुनिया में कदम बढ़ाया है।
राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार चुनाव में अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाकर लड़े थे। महुआ सीट से चुनाव लड़ने वाले तेज प्रताप हार गए और वे तीसरे नंबर पर रहे थे। उनकी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को भी हार का सामना करना पड़ा। 14 नवंबर को चुनाव नतीजे आने के तीन दिन बाद, तेज प्रताप ने 17 नवंबर को अपना नया यूट्यूब चैनल ‘TY VLOG’ लॉन्च किया है। इससे पहले, वह ‘LR VLOG’ नाम से एक चैनल चलाते थे, लेकिन उसमें रिकवरी नहीं होने के कारण उन्होंने यह नया चैनल बनाया। उनके नए चैनल पर अभी तक दो वीडियो अपलोड हुए हैं और इसके 6 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
चैनल पर अपलोड किया गया पहला वीडियो दर्शकों के बीच सुर्खियों में है। इस वीडियो में उन्होंने दर्शकों को एक डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री का दौरा कराया है। वीडियो में दूध की पैकेजिंग, प्रोसेसिंग और तैयार होने की पूरी प्रक्रिया को सरल अंदाज में पेश किया गया है। उनके इस पहले वीडियो को 50 हजार से ज्यादा व्यूज और साढ़े 3 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इससे पहले एक वीडियो में उन्होंने यह संदेश भी दिया था कि ‘जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है’। सोशल मीडिया यूजर्स तेज प्रताप के इस नए अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पहले मुझे निकाला फिर देवी जैसी मेरी बहन रोहिणी… तेज प्रताप ने बताई RJD की काली सच्चाई!
यूट्यूब पर लोकप्रियता के बीच तेज प्रताप सुरक्षा को लेकर भी सुर्खियों में हैं। बिहार चुनाव के दौरान केंद्र सरकार ने उन्हें वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी। इस सुरक्षा में सीआरपीएफ और कमांडो टीम के साथ कुल 11 जवान शामिल होते हैं। सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया था। एक यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए उन्हें ‘इंडिया का पहला यू-ट्यूबर’ बताया जो ‘z सिक्योरिटी में चलता हो’। तेज प्रताप का यह नया डिजिटल सफर उनके राजनीतिक और निजी जीवन से एक अलग दिशा दर्शाता है।






