जीतन राम मांझी औक अमिश शाह
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। महज 6 महीने बाद बिहार में चुनाव होना है। इसे लेकर यहां कि पॉलिटिकल पार्टियां वोर्टस को साधने का काम शुरू कर दी है।
यहां एक के बाद एक चुनावी जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि चुनाव आयोग कर्मचारिओं को ट्रेनिंग देने का काम भी शुरू कर दिया है।
अब सब की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि चुनाव में सीटों का बांटवारा किस आधार पर किया जाएगा। इस बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख और केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने बीते दिन सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक के बाद मांझी ने एनडीए की सीट बंटवारे की रणनीति और चुनाव योजनाओं के बारे में कई अहम घोषणाएं कीं।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए एनडीए के नेता जून के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह में एक साथ बैठकर तय करगें। अभी तक हमारी ओर से कोई विशेष मांग या सीटों की संख्या नहीं बताई गई है। ऐसी उम्मीद है कि एनडीए के सभी सहयोगी दलों को सम्मानजनक संख्या में सीटें मिलेंगी।
बिहार की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
एनडीए नेतृत्व के बारे में पूछे जाने पर जीतन राम मांझी ने कहा, “कोई भ्रम नहीं है। एनडीए इस बार का बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी।” गठबंधन की संभावनाओं के बारे में उम्मीद जताते हुए केंद्रीय मंत्री ने भविष्यवाणी की, ‘इस बार एनडीए 225 सीटें जीतेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगा।’