शाहनवाज हुसैन, फोटो- सोशल मीडिया
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। पटना पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया।
शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि बिहार में एनडीए एकजुट है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अभी मैदान में उतरे भी नहीं हैं और पहले से ही चुनाव आयोग और प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा, “तेजस्वी यादव रिंग में उतरने से पहले रेफरी पर सवाल उठा रहे हैं।”
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की जनता अब तेजस्वी यादव के झूठे वादों से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को मालूम है कि इस बार बिहार की जनता उन्हें नकार देगी, इसलिए वे पहले से ही बहाने गढ़ने में जुटे हैं। भाजपा नेता ने कहा, “तेजस्वी यादव जानते हैं कि मैदान में हार तय है, इसलिए रेफरी यानी चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर हार का ठीकरा पहले से ही किसी और पर फोड़ना चाहते हैं।”
भाजपा नेता ने दावा किया कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने विकास का नया अध्याय लिखा है और जनता उसी पर भरोसा कर रही है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए मजबूती से चुनाव लड़ेगा और एक बार फिर बिहार में हमारी सरकार बनेगी।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल पूरी तरह एकजुट हैं और महागठबंधन की हार तय है।
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े को प्रभारी नियुक्त किया है। ये दोनों नेता एनडीए के सभी सहयोगी दलों से मुलाकात कर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए की तैयारी बेहद संगठित है और नेतृत्व में कोई भ्रम नहीं है।
राजद पर हमला जारी रखते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में इस बार महागठबंधन की “महाहार” होगी। उन्होंने कहा, “राजद और उसके साथी दलों के पास न कोई मुद्दा है, न कोई नेतृत्व। जनता ने उनके शासन का अंधकार देखा है, अब दोबारा वही गलती नहीं दोहराई जाएगी।”
‘इंडिया’ गठबंधन पर तंज कसते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनडीए एकजुट है, जबकि विपक्षी गठबंधन भीतर से बिखरा हुआ है। उन्होंने कहा, “हमारा गठबंधन बिहार की जनता के भरोसे पर खड़ा है। एनडीए ही बिहार को सुशासन और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाएगा।”
यह भी पढ़ें: टला अहमदाबाद जैसा विमान हादसा! Air India फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, हवा में एक्टिव हो गया RAT
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े ने रविवार को एनडीए सहयोगी और ‘हम’ पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी से मुलाकात की। विनोद तावड़े ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा करते हुए लिखा, “सुशासन और विकास का आधार बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनेगी।” इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।