सांकेतिक तस्वीर (AI)
Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के अमैसिडिहरा गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां उधारी में समोसा न देने को लेकर विवाद बढ़ गया और बात मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गई। इस घटना में आधा दर्जन लोग गोली के छर्रों से घायल हो गए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है और गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है।
रविवार देर शाम अमैसिडिहरा गांव के निवासी सतेंद्र यादव नाश्ता करने के लिए फूला देवी की दुकान पर पहुंचे थे। उन्होंने दुकानदार से समोसा उधारी में देने की मांग की, लेकिन दुकानदार ने इसे ठुकरा दिया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति और बिगड़ती गई।
घटना के कुछ समय बाद करीब 20 युवक मौके पर पहुंचे और दुकानदार के घर व दुकान पर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान कई लोग गोली के छर्रों से घायल हो गए। घटना में विभा कुमारी नामक युवती को पेट में गोली लगने की सूचना है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायल लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोचस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस कैंप स्थापित किया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, भिकियासैण के पास बस गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की दर्दनाक मौत
कोचस थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुए हैं और उसी आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि एक पक्ष की ओर से 18 लोगों को जबकि दूसरे पक्ष की ओर से 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है। अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।