आज से शुरू होगी ‘वोटर अधिकार यात्रा’, फोटो- सोशल मीडिया
Voter Adhikar Yatra: पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि भाजपा फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम जोड़ने और काटने का काम कर रही है और बिहार में SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया के जरिए वोट चोरी की साजिश रची गई है। पवन खेड़ा ने बताया कि अब आम नागरिक भी वोट चोरी के सबूत चुनाव आयोग को उपलब्ध करवा रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस और INDIA ब्लॉक के नेता सड़क पर उतर रहे हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे। यह यात्रा 17 अगस्त यानी आज से सासाराम (बिहार) से शुरू होगी और 16 दिन में लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा में कांग्रेस के साथ-साथ आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव और INDIA ब्लॉक के अन्य दलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
17 अगस्त: सासाराम, रोहतास
18 अगस्त: देव रोड, अंबा-कुंडुंबा
19 अगस्त: पूनामा, वजीरगंज
21 अगस्त: शेखपुरा
22 अगस्त: मुंगेर
23 अगस्त: कटिहार
24 अगस्त: पूर्णिया
26 अगस्त: सुपौल
27 अगस्त: दरभंगा
28 अगस्त: सीतामढ़ी
29 अगस्त: बेतिया
30 अगस्त: छपरा
01 सितंबर: पटना में विशाल रैली और समापन
यात्रा के दौरान 20, 25 और 31 अगस्त को विश्राम रहेगा।
पवन खेड़ा ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश का हवाला देते हुए कहा कि अदालत के हस्तक्षेप के बाद ही चुनाव आयोग को विपक्ष और सामाजिक कार्यकर्ताओं की चिंताओं पर ध्यान देना पड़ा। उनके अनुसार यह सिर्फ वोट छीनने का मामला नहीं था, बल्कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और वंचित तबकों की पहचान मिटाने की साजिश थी। अगर इन वर्गों से मतदान का अधिकार छीना गया तो भविष्य में उन्हें सरकारी योजनाओं से भी वंचित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘मृतकों से वोट डलवा लेती है भाजपा’, हरियाणा की हार पर बीके हरिप्रसाद का नया खुलासा
खेड़ा ने कहा कि यह यात्रा ऐतिहासिक होगी क्योंकि यह लोकतंत्र की जड़ों को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे इस आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लें और सजग रहें, क्योंकि साजिशकर्ता आगे भी वोट चुराने और छीनने की कोशिश करते रहेंगे। उनका कहना था कि जब भी राहुल गांधी ने यात्रा की है, तब-तब देश के लोकतंत्र में नई ऊर्जा और बदलाव देखने को मिला है।