शवों की तलाश करती पुलिस (फोटो- सोशल मीडिया)
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां 250 लोगों ने मिलकर डायन होने के शक में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा जला दिया और फिर शव को गायब कर दिया। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है।
घटना पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के रजीगंज पंचायत के टेटगमा गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव के ही एक व्यक्ति के बेटे की झाड़-फूंक के दौरान मौत हो गई थी और दूसरे बेटे की तबीयत बिगड़ रही थी। इससे गुस्साए गांव वालों ने मौत की वजह डायन को मानते हुए परिवार के पांच सदस्यों को पहले पीट-पीट कर अधमरा किया और फिर जिंदा जलाकर मार डाला। इससे बिहार में सियासी माहौल गर्म हो गया है।
पुलिस के अनुसार, गांव के लोगों ने बाबूलाल उरांव, सीता देवी, मनजीत उरांव, रनिया देवी और तपतो मोसमत को पहले बेरहमी से पीटा, फिर जिंदा जलाकर मार डाला। सभी पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य थे। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में डर और दहशत का माहौल है, जिससे कई लोग अपने घर छोड़कर जा चुके हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और डॉग स्क्वायड तथा एफएसएल टीम के साथ मिलकर जांच कर रही है।
पुलिस ने मामले में नकुल कुमार नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर भीड़ को उकसाकर लोगों को जिंदा जलाने का आरोप है। इस दिल दहला देने वाली घटना में एकमात्र जीवित बचे ललित कुमार ने बताया कि उनके पूरे परिवार को ‘डायन’ करार देकर जला दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि हत्या के बाद शवों को पानी में फेंक दिया गया।
तेजस्वी यादव ने घटना का खुलासा होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया गया। इससे पहले परसों सिवान में तीन लोगों की सामूहिक हत्या हुई थी।
पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया।
DK Tax के कारण बिहार में अराजकता चरम पर, DGP/CS बेबस, कानून व्यवस्था ध्वस्त
परसों सिवान में 3 लोगों की नरसंहार में मौत।
विगत दिनों बक्सर में नरसंहार में 3 की मौत।
भोजपुर में नरसंहार में 3 की मौत।अपराधी सतर्क,…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 7, 2025
उन्होंने आगे कहा, बक्सर में भी हाल ही में नरसंहार में तीन लोगों की जान ले ली गई थी, और भोजपुर में भी तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तेजस्वी ने सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, “अपराधी सतर्क हैं, मुख्यमंत्री बेखबर। भ्रष्ट ‘भूंजा पार्टी’ मस्त है, पुलिस पस्त! DK की मौज है, क्योंकि DK ही असली बॉस है।”
फजिल्का में सरेआम कपड़ा व्यापारी की गोलीमार कर हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे DIG
वहीं, पूर्णिया की एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि यह कहना फिलहाल मुश्किल है कि पहले परिवार के सदस्यों की पीट-पीटकर हत्या की गई या उन्हें जिंदा जलाया गया। मृतक के परिवार के एक बच्चे ने बताया कि इस घटना में गांव के सभी लोग शामिल थे और अब पूरा गांव खाली हो चुका है। अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, क्योंकि बच्चा काफी डरा हुआ है और ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा है।