नीतीश कुमार, (मुख्यमंत्री, बिहार)
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में आज सेकेंड फेज के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। 20 जिलों के122 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। चुनाव में NDA और महागठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर है। वोटिंग के दौरान ही जदयू ऑफिस में हलचल बढ़ गई। मंगलवार सुबह सीएम नीतीश कुमार ने पटना में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी से मिलने उनके आवास पहुंच गए।
इसके बाद मुख्यमंत्री विजय चौधरी के साथ जदयू ऑफिस के वॉर रुम पहुंचे। ऑफिस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी समेत कई नेता मौजूद थे।
खबर है कि वोटिंग को लेकर सीएम ने उमेश कुशवाहा से बात की। इससे पहले सोमवार को पटना में पोस्टर लगाए गए- 25 से 30, फिर से नीतीश। विजय चौधरी ने तेजस्वी के शपथ ग्रहण के बयान पर कहा कि उनकी मर्जी जब चाहे शपथ ले लें, लेकिन बिहार के राज्यपाल मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को ही शपथ दिलाएंगे।
जहां जदयू नहीं वहां लालटेन छाप को वोट दें, कांग्रेस के आरोप पर जदयू के सीनियर लीडर ने कहा, ‘हमारी पार्टी से जुड़े फैसले कांग्रेस वाले कैसे ले सकते हैं। ये चुनाव में हार से पहले की हताशा है। हमलोग जीत मानकर चल रहे हैं। एनडीए के पक्ष में भारी मतदान हुआ है। पहले फेज में रिकॉर्ड 65 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। आज दूसरे चरण में भी बंपर वोटिंग हुई है। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।
बता दें कि चुनाव से पहले नीतीश कुमार के सीएम फेस को लेकर एनडीए में कंफ्यूजन का दौर चला था। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में पिछले महीने कहा था, अभी हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं, नतीजे आने के बाद सभी घटक दलों के नेता और विधायक मिलकर मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। शाह के इस बयान के बाद नीतीश के सीएम फेस होने पर संशय मंडरा गया और सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था।
ये भी पढ़ें: Bihar: वोट चोरी नहीं खुली डकैती…वोटिंग के बीच कांग्रेस ने दिखाए सुबूत, ज्ञानेश कुमार से पूछा सवाल
बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रिकॉर्ड वोटिंग के बाद आरजेडी नेता और महागठबंधन की तरफ से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि लोग बदलाव के लिए वोट दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कतार न छोड़ें और बिना वोट कि घर वापस न जाएं। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन हो सकता है कई जगह पोल को स्लो कराए।