प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो- सोशल मीडिया
High Alert in Bihar: तीन आतंकियों ने नेपाल के रास्ते बिहार में घुसपैठ कर ली है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी पहले नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुए और अब बिहार में सक्रिय हैं। इस खुफिया इनपुट के बाद बिहार पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
जिन तीन आतंकियों की जानकारी सामने आई है, उनके नाम हसनैन अली (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट), और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर) बताए गए हैं। ये सभी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं और फिलहाल बिहार में ही छिपे हो सकते हैं। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये किस शहर या जिले में हैं और इनका अगला कदम क्या हो सकता है।
जानकारी के अनुसार, ये आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में नेपाल के काठमांडू पहुंचे थे। इसके बाद हाल ही में नेपाल सीमा के जरिए भारत में दाखिल हुए। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इन आतंकियों ने भारत में घुसने के लिए नेपाल को सुरक्षित रास्ते के रूप में इस्तेमाल किया, जैसा पहले भी कई बार देखा गया है।
”बिहार के सभी जिलों को सतर्क कर दिया है। खासकर सीमावर्ती जिला सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल की पुलिस को कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।” -बिहार पुलिस मुख्यालय
इस घटनाक्रम के बीच सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या बिहार इन आतंकियों के निशाने पर है। गौर करने वाली बात यह है कि बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में किसी भी संभावित आतंकी हमले से राज्य में अशांति फैल सकती है, जो चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकता है। हालांकि अभी तक इनके मकसद या योजना के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का जापान दौरा आज, India Japan Summit में लेंगे हिस्सा, शिगेरु इशिबा से करेंगे चर्चा
भारतीय सेना द्वारा हाल ही में जम्मू-कश्मीर में चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” में दो आतंकियों को मार गिराया गया था। इसके बाद अब आतंकियों की बिहार में मौजूदगी की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी है और खुफिया एजेंसियां इन आतंकियों की लोकेशन का पता लगाने में जुटी हैं। फिलहाल सुरक्षा बल हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रहे हैं और आम जनता से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।