पटना में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज (सोर्स- सोशल मीडिया)
Patna Protest: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर सूबे की राजधानी पटना की सड़कों पर उबाल देखने को मिल रहा है। यहां हजारों की संख्या में पुलिस भर्ती अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। जिनकी मांग है कि राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए।
आपको बता दें कि यह प्रदर्शन गांधी मैदान के जेपी गोलंबर में हो रहा है। जहां अभ्यर्थी बड़ी संख्या मे हाथों में तिरंगा लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे। वहां पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा रखे थे, जिन्हें प्रदर्शनकारी छात्रों ने तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया।
उनका कहना था कि पिछले कई महीनों से उन्होंने वैकेंसी जारी करने की मांग की, पर सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे उनका धैर्य टूट गया है। समय पर भर्ती न होने से लाखों युवा बेरोजगार बने हुए हैं। अभ्यर्थियों को चिंता है कि चुनाव आयोग की आचार संहिता लागू होने के बाद नई भर्तियां लगभग बंद हो जाएंगी। इसलिए वे चाहते हैं कि भर्ती प्रक्रिया अभी तुरंत शुरू की जाए।
इसी को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया और पुलिस ने जो बैरिकेड्स लगाए थे उन्हें तोड़ते हुए आगे बढ़ गए जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को पीटा जा रहा है।
🚨ब्रेकिंग : बिहार में बीजेपी सरकार के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन🔥
हज़ारों BPSC अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतर आए हैं!
लेकिन अफ़सोस… कोई भी ग़ोदी मीडिया चैनल इस सच्चाई को दिखाने की हिम्मत नहीं कर रहा 😭#BPSCProtest #Bihar #StudentsVoice pic.twitter.com/8VqGo3NQE2
— Priyanshu Raj (@Im_priyanshuraj) September 15, 2025
अभ्यर्थियों के इस आंदोलन में कई शिक्षक और छात्र नेताओं ने भी उनका साथ दिया है। जिनका कहना है कि युवा बेरोजगारों की समस्या सिर्फ अभ्यर्थियों की नहीं है, बल्कि पूरे समाज के लिए चिंता का सबब है। शिक्षकों ने सरकार से अपील की कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ समय पर पूरी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: BJP के बाद जनसुराज से भी मोहभंग? रैली से कुर्सी फेंककर भागे मनीष कश्यप, VIDEO ने मचाया तहलका!
फिलहाल प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी चुनाव से पहले सब-इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। इतना ही नहीं अभ्यर्थियों की तरफ से बिहार पुलिस आंसर-की, कॉर्बन कॉपी समेत अन्य मांगें भी की जा रही हैं। वहीं, इस बवाल के गहराने की आशंका भी जताई जा रही है।