पटना मेट्रो, फोटो- सोशल मीडिया
Patna Metro Latest Update: पटना वासियों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित मेट्रो सेवा की शुरुआत अब बेहद करीब है। बिहार सरकार ने संकेत दिए हैं कि सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में पटना मेट्रो का उद्घाटन हो जाएगा।
नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती चरण में कुछ ही स्टेशनों पर मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा, जिसे आगे हर महीने विस्तार दिया जाएगा।
मंत्री जीवेश ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम 29 या 30 सितंबर को हो सकता है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर बिहार आकर पटना मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं। हाल ही में 15 सितंबर को पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था, जिससे उम्मीद और मजबूत हो गई है कि मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी उन्हीं के हाथों होगा।
पटना को मेट्रो युक्त शहर बनाने का जो सपना आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने साल 2014 में देखा था, वह जल्द ही पूरा होने जा रहा है। हमारा प्रयास है कि प्रथम चरण के कुछ स्टेशनों की शुरुआत इस महीने के अंत तक हो जाए।#NitishKumar #Bihar #PatnaMetro #ViksitBihar#ModernBihar… pic.twitter.com/F3Cvow91ax — Jibesh Kumar (@JIBESHKUMARBIH) September 24, 2025
इस महीने 3, 7 और 17 सितंबर को मेट्रो का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया था। ट्रायल के दौरान ट्रेन को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर ट्रैक और तकनीकी उपकरणों की जांच की गई। ट्रेन ने न्यू पाटलिपुत्र आईएसबीटी से भूतनाथ स्टेशन तक का सफर तय किया था।
पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में दो कॉरिडोर बनाए गए हैं- ब्लू लाइन और रेड लाइन। सबसे पहले मेट्रो ब्लू लाइन पर चलेगी, जिसमें 12 स्टेशन शामिल हैं। यह रूट पटना जंक्शन से आईएसबीटी तक फैला हुआ है और इसमें गांधी मैदान, पीएमसीएच, साइंस कॉलेज, राजेंद्र नगर, खेमनीचक जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।
पटना को मिलने जा रही है मेट्रो की सौगात।
29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे पटना मेट्रो का उद्घाटन। पहले चरण में मेट्रो तीन स्टेशनों – न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल और भूतनाथ – पर चलेगी। कुल पांच स्टेशन तैयार हो चुके हैं जिनमें खेमनीचक और मलाही पकड़ी भी शामिल… pic.twitter.com/HOlQOZf6uU — Vijay Khemka (@vijaykhemkamla) September 24, 2025
रेड लाइन का रूट दानापुर कैंट से खेमनीचक तक होगा, जिसमें कुल 14 स्टेशन होंगे। रेड लाइन और ब्लू लाइन के बीच पटना जंक्शन और खेमनीचक पर इंटरचेंज की सुविधा दी जाएगी, जिससे यात्री एक रूट से दूसरे पर आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: 2000 KM की रेंज, रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से लॉन्चिंग, अग्नि प्राइम से थर-थर कापेंगे दुश्मन देश
पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 14,000 करोड़ रुपये है। इस परियोजना में राज्य और केंद्र सरकार की 20-20% हिस्सेदारी है, जबकि शेष राशि जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) द्वारा दी गई लंबी अवधि की ऋण राशि से पूरी की जा रही है।