लालू यादव और तेजस्वी यादव (सौजन्य IANS)
Bihar Assembly Elections 2025: लालू यादव के सोशल मीडिया पोस्ट पर एनडीए के नेताओं ने कहा कि लालू हार की आशंका से बौखला गए हैं और बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनाने का मन बना लिया है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि “लालू यादव चाहे जितनी कोशिश कर लें, बिहार की जनता एनडीए के साथ है।” उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को जब परिणाम आएंगे, जो ‘बाल दिवस’ भी है, तब लालू यादव को पता चल जाएगा कि बच्चा, बच्चा ही रहता है। सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि जनता जानती है किसने राज्य को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि 6 नवंबर को पहला चरण, 11 नवंबर को दूसरा चरण और 14 नवंबर को परिणाम इन सबका जोड़ 56 होता है, जो 56 इंच के सीने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे और मोदी के नेतृत्व में विकास की गाथा आगे बढ़ेगी। दुबे ने कहा कि लालू और तेजस्वी यादव ‘बाल बुद्धि’ राजनीति कर रहे हैं, लेकिन जनता एनडीए पर भरोसा कर चुकी है।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि लालू यादव और विपक्षी दल केवल कटाक्ष कर रहे हैं ताकि अपनी हताशा छिपा सकें। जनता ने मन बना लिया है कि राहुल गांधी और लालू यादव की हार होगी। वहीं, भाजपा सांसद बृजलाल ने कहा कि लालू यादव भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं, जिन्होंने चारा घोटाले जैसी बदनामी झेली। ऐसे में उन्हें विकास की बात करने का कोई अधिकार नहीं।
केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पिछले दो दशकों में बिहार ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार प्रगति की है। तेजस्वी यादव सपनों की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन जनता ने पहले ही उन्हें नकार दिया है। उन्होंने कहा कि जो दल विकास नहीं, वंशवाद की राजनीति करते हैं, जनता उन्हें दोबारा मौका नहीं देगी।
यह भी पढ़ें: NDA जहां मजबूत, वहां पहले फेज में वोटिंग… दो हिस्सों में बंटा महागठबंधन का इलाका; आखिर किसे नुकसान
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू यादव ने खुद अपनी नाव डुबो ली है। एक तरफ उनके ऊपर भ्रष्टाचार के दाग हैं और दूसरी ओर वे ‘राजा का बेटा राजा’ की मानसिकता से बाहर नहीं आ पाए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का सपना जनता को रास नहीं आ रहा। राजद और कांग्रेस हताशा में हैं और इस तरह के पोस्ट कर अपनी हार पहले ही स्वीकार कर चुके हैं।
छह और ग्यारह
NDA
नौ दो ग्यारह! — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 7, 2025
लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘छह और ग्यारह, एनडीए नौ दो ग्यारह।’ लालू ने इस पोस्ट के जरिए इशारा किया कि बिहार से एनडीए का जाना तय है। लालू का इस तरह का पोस्ट पहली बार नहीं है। लालू अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट कर सरकार पर कटाक्ष करते हैं।