मुठभेड़ में मारा गया नक्सली और बेगूसराय पुलिस।
Bihar Naxalite Encounter News: बिहार में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। बुधवार शाम को बेगूसराय जिले में एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपए के इनामी नक्सली दयानंद मालाकार को मुठभेड़ में मार गिराया। इस एनकाउंटर के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर गांव की है।
लंबे समय से दयानंद मालाकार फरार था। पुलिस ने इस पर इनाम घोषित किया था। बुधावर को जैसे ही एसटीएफ की टीम दयानंद मालाकार को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और दयानंद के घर में ही उसे मार गिराया गया।
एसपी मनीष ने बताया कि नक्सली दयानंद मालाकार किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इसी दौरान एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस नक्सली दयानंद मालाकार के घर पहुंची, तभी उसकी ओर से पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। एक घंटा तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही।
आखिरकार एसटीएफ और जिला पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी नक्सली दयानंद को एनकाउंटर में मार गिराया। बताया जा रहा कि उस पर हत्या, लूट समेत कई संगीत मामला दर्ज था। वह वर्षों से फरार चल रहा था। एसपी मनीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली दयानंद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में लगा हुआ है। इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ पुलिस और बेगूसराय पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट हुई है।
यह भी पढ़ें: बिहार में 3-3 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, अब सरकार से पाएंगे इतने लाख
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से 5.56 एमएम की एक इंसास राइफल, एक देसी पिस्तौल, 25 कारतूस और 15 खोखे बरामद हुए हैं। 50 हजार रुपये का इनामी मलाकार उत्तर बिहार में हुई कई नक्सली वारदातों में संलिप्त था।