प्रेम विवाह से नाराज पिता ने बेटी के सामने दामाद के सिर में मारी गोली, फोटो- नवभारत
Muzaffarpur Murder News: मुजफ्फरपुर के सिवाइपट्टी इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। साल भर पहले घर से भागकर शादी करने वाली बेटी की खुशियां उसके अपने ही पिता ने उजाड़ दीं। आरोपियों ने दामाद के घर में घुसकर इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिवाइपट्टी थाना अंतर्गत बनघारा गांव में रविवार की रात खून की होली खेली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय आयुष कुमार की उसके ही ससुर और साले ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। चश्मदीदों और पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर घर के पीछे के रास्ते से अंदर दाखिल हुए थे। उस वक्त घर में आयुष के साथ उसकी पत्नी तन्नू और उसकी वृद्ध मां मौजूद थीं। आरोपियों ने न केवल आयुष को निशाना बनाया, बल्कि उसकी बूढ़ी मां के साथ भी मारपीट की और फिर तन्नू की आंखों के सामने ही आयुष के सिर में गोली उतार दी। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे बरामद किए हैं।
इस नृशंस हत्याकांड की जड़ें एक साल पुराने प्रेम विवाह से जुड़ी हैं। तन्नू और आयुष ने करीब एक साल पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर शादी की थी। तन्नू के परिजन इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे और उन्होंने सिवाइपट्टी थाने में आयुष के खिलाफ बेटी के अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था। पुलिस ने तब दोनों को रक्सौल से बरामद किया था, लेकिन कोर्ट में तन्नू ने आयुष के साथ रहने की इच्छा जताई थी। दोनों का एक नन्हा बेटा भी है, जिसकी सुरक्षा को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
मृतक की पत्नी तन्नू कुमारी के बयान पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। तन्नू ने अपने पिता प्रेम कुमार, भाई अभिषेक कुमार और मामा सहित कुल 13 लोगों को इस साजिश और हत्या का आरोपी बनाया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी ससुर प्रेम कुमार और साले अभिषेक को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। तन्नू ने खुलासा किया कि उसके पिता लगातार आयुष को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे और इससे पहले भी दो बार उसे ‘हादसे’ का रूप देकर मारने की नाकाम कोशिश की गई थी। आयुष के नाना जगदीश भगत ने भी आरोप लगाया कि यह पूरी वारदात एक सोची-समझी साजिश का परिणाम है।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के साथ लालू यादव को भी मिलना चाहिए भारत रत्न, तेज प्रताप यादव ने दी ये दलील
थानेदार त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अन्य नामजद आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। इस घटना ने एक बार फिर बिहार में ‘ऑनर किलिंग‘ और प्रेम विवाह के प्रति सामाजिक कट्टरता को उजागर कर दिया है। पुलिस का कहना है कि वे सभी साक्ष्यों को मजबूती से कोर्ट में पेश करेंगे ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके।