नीतीश कुमार (फोटो-सोशल मीडिया)
Nitish kumar News: बिहार में पटना के बापू सभागार में मदरसा शिक्षा बोर्ड के 100 वर्ष पूरे होने पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई मंत्रियों ने शिरकत की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार मुसलमान भाइयों के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
पटना में मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि बिहार मदरसा बोर्ड ने 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं। उन्होंने बोर्ड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी और बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की स्मारिका का लोकार्पण किया।
वहीं, समारोह में पहुंचे मुसलमान भाइयों ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमें काफी उदास किया है। हम लोग यह सोचकर आए थे कि आज नीतीश कुमार कुछ हमारे लिए नई घोषणाएं करेंगे, लेकिन नीतीश कुमार अतीत की ही बातों को दोहराते रह गए और इसका जवाब हम लोग आने वाले चुनाव में देंगे। सैय्यद मोहिब्बुल हक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बहुत निराश किया है। वह अतीत की बातें कर रहे हैं। जो साल गुजर गया उस पर चर्चा कर रहे हैं। धोखेबाजी की सरकार नहीं चलेगी।
एक अन्य स्थानीय ने बताया कि मदरसे के अध्यापकों को नीतीश ने कोई सौगात नहीं दी है। हम उनसे आग्रह करेंगे कि मदरसे के टीचरों को स्कूल जैसा इंक्रीमेंट,मेडिकल की सुविधाएं मिलनी चाहिए। स्थानीय निवासी मोहम्मद मुनव्वर हुसैन ने कहा कि जिस उम्मीद से हम आए थे, वह पूरी नहीं हुई। सबको उम्मीद थी कि वेतन बढ़ोतरी पर आश्वासन जरूर मिलेगा या मेडिकल की सुविधा मिलेगी। उम्मीद थी कि मदरसे के लिए कुछ सौगात सीएम की तरफ से जरूर दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं होने से मायूसी रही। हम सब उनके साथ थे और रहेंगे, लेकिन अगर कुछ घोषणाएं कर देते तो बहुत अच्छा होता।
ये भी पढें- बारिश के साथ मोदी पर बरसे राहुल गांधी, जोश में जनता बोली- ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’, देखें- VIDEO
बता दें कि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के सौ वर्ष पूरे हो चुके हैं। बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड की स्थापना 1920 में हुई थी और यह 1980 तक चला, फिर इसे बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम-1981 के तहत स्थापित किया गया। बोर्ड के शताब्दी समारोह में मदरसा से जुड़े 15 हजार से अधिक लोग शामिल हुए थे।-एजेंसी इनपुट के साथ