तेजस्वी, मुकेश सहनी और राहुल गांधी (फोटो-सोशल मीडिया)
Bihar Politics: बिहार विधानसभा 2025 का चुनावी समर नजदीक आ रहा है। अभी तक महागठबंधन सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है, जबकि तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री तक बता दिया। राजद नेता खुद को सीएम का चेहरा बताते हैं। कांग्रेस नेता भी कह चुके हैं कि जो सबसे बड़ा दल है उसी पार्टी का सीएम बनेगा। इसके बावजूद भी कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व तेजस्वी को सीएम का चेहरा घोषित नहीं कर रहा है।
इस मामले पर महागठबंधन के सहयोगी दल विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी का बयान आया है। उनके बयान से सियासत गर्म हो गई है। सहनी ने कहा कि तेजस्वी को सीएम बनाने का फैसला सिर्फ राहुल गांधी नहीं लेंगे। उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
इससे पहले पूर्णिया में वोट अधिकार यात्रा का पड़ाव था, जहां महागठबंधन के नेताओं ने एक प्रेस वार्ता की थी। इस दौरान राहुल गांधी से राजद नेता तेजास्वी को सीएम फेस घोषित करने को लेकर सवाल पूछा गया तो राहुल गांधी कोई जवाब नहीं दिया। वह दूसरे मुद्दे पर बोलने लगे। यह टाल-मटोल स्पष्ट दर्शाता है कि तेजस्वी यादव को सीएम फेस न घोषित करने के पीछे कांग्रेस का हाथ है। इससे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। सत्ताधारी भाजपा और एनडीए के नेताओं ने भी इसे मुद्दा बना दिया।
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सुपौल में मंगलवार को कहा कि सिर्फ राहुल गांधी निर्णय नहीं लेंगे कि तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे। बल्कि महागठबंधन के सभी दल मिकर तय करेंगे कि विपक्ष का सीएम फेस कौन होगा। स्पष्ट है कि यह चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सहनी के बयान से स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी सीएम का फैसला नहीं करेंगे। हालांकि खास बात ये है कि तेजस्वी को खुद को नीतीश कुमार का रिप्लेसमेंट मान चुके हैं। उनकी इस बात पर मुकेश सहनी की भी खुली समहति है, लेकिन साथ ही सहनी ने डिप्टी सीएम पद की शर्त भी रखी है।
ये भी पढ़ें-न मांग पूरी करना आसान…न करने देंगे प्रस्थान, मोदी और NDA लिए ‘गुड़ भरी हंसिया’ बने चिराग पासवान!
गौरतलब है कि बिहार और कांग्रेस की सियासत पर करीब से देखने वालों का मानना है कि राज्य मे राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं का हक दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। राजद बड़ा दल है, लेकिन उन्हें राष्ट्रीय पार्टी का सम्मान करना पड़ेगा। इसके कांग्रेस की डिमांड डिप्टी सीएम पद और कुछ सीटों को लेकर भी है। इसलिए कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव को कांग्रेस की वजह से अभी सीएम का चेहरा नहीं घोषित किया जा रहा है। सीट शेयरिंग के बाद सबकुछ ठीक रहा या फिर वोट अधिकार यात्रा के पटना के गांधी मैदान में होने वाली इंडिया गठबंधन की रैली में तेजस्वी को सीएम फेस घोषित किया जा सकता है।