ललन सिंह वायरल वीडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Assembly Election: केन्द्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह बीते कल यानी सोमवार को अनंत सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मोकामा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दे डाला जिसको लेकर बवाल मच गया। उनके बयान का वीडियो वायरल होते ही RJD ने चुनाव आयोग पर धावा बोल दिया। जिसके बाद एक्शन ले लिया गया है।
ललन सिंह को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान समर्थकों से विपक्षी वोटरों को वोट देने से रोकने के लिए कहा है। उनके इस भाषण को लेकर आयोग ने अब ललन सिंह को नोटिस भेजा है। ललन सिंह को नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कथित तौर से ललन सिंह कहते हैं कि एक-दो नेता हैं…चुनाव के दिन इनको घर से निकलने मत दो। घर में ही बंद कर दो। अगर वो बहुत हाथ-पैर जोड़ते हैं तो कहिए कि चलिए हमारे साथ अपना वोट दीजिए और घर आकर सो जाइए। आरजेडी ने यह वीडियो शेयर कर केंद्रीय मंत्री और चुनाव आयोग पर हमला बोला दिया।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोज़र चढ़ाते हुए कह रहे कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है! घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जा कर वोट गिराने देना है।कहाँ है मरा हुआ आयोग? pic.twitter.com/BQRMQpAW3H — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 4, 2025
ललन सिंह के बयान वाले इस वीडियो को लेकर बवाल बढ़ा तो चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में आ गया। बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त ने ललन सिंह को उनके इस बयान के लिए नोटिस भेज दिया है। केन्द्रीय मंत्री को नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया गया है।
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मोकामा में हुई चुनावी हिंसा को साजिश बताते हुए अनंत सिंह के लिए मोकामा में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी अनंत सिंह ने कानून का पूरा पालन किया है और वो पुलिस जांच में भी सपोर्ट कर रहे हैं।
यहां ललन सिंह ने जनता से इमोशनल अपील करते हुए कहा कि जब अनंत सिंह बाहर थे तब भी हमारी जिम्मेदारी थी, अब वो नहीं हैं तो हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। अब मोकामा के हर व्यक्ति को अनंत सिंह बनकर चुनाव लड़ना चाहिए।
यह भी पढ़ें: भारी मिस्टेक हो गया! खुद के बयान ने ही अनंत को पहुंचा दिया जेल, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
आपको बता दें कि आरजेडी नेता और जन सुराज पार्टी समर्थक दुलारचंद यादव की पिछले सप्ताह हत्या हो गई थी। इस मामले में शनिवार की रात जेडीयू उम्मीदवार और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को उनके दो सहयोगियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम के साथ अरेस्ट कर लिया गया है।