राहुल गांधी को दिखाए गए काले झंडे (सोर्स- सोशल मीडिया)
Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार में चल रही मतदाता अधिकार यात्रा का आज यानी शनिवार आखिरी दिन है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी इस यात्रा में शामिल होने के लिए आज बिहार पहुंचे। लेकिन जैसे ही यह यात्रा आरा पहुंची, सड़कों पर जमकर हंगामा शुरू हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल के काफिले को काले झंडे दिखाए। लोग उनके सामने ही पीएम मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगे।
बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा एक बार फिर चर्चा में आ गई है। शनिवार को छपना यानी सारण जिले में यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सामने पीएम मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगे। इतना ही नहीं, कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल को काले झंडे भी दिखाए।
कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर भाजपा कार्यकर्ता नाराज हैं। बिहार ही नहीं, समूचे देश में बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को जब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की मतदाता अधिकार यात्रा सारण पहुंची, तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए। यात्रा में उनके साथ अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे।
इसी बीच, भीड़ में कुछ लोग ‘नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद’ के नारे लगाने लगे और काले झंडे लहराने लगे। राहुल के सामने काले कपड़े और झंडे दिखाए गए। यह देख राहुल ने अपना काफिला रुकवा दिया। फिर उन्होंने झंडे दिखा रहे युवाओं को बुलाया और उनसे बात की। उन्हें काले झंडे दिखाने वालों में कुछ भाजपा के युवा कार्यकर्ता भी थे। कांग्रेस नेता जीप से ही उनसे बहस करते नज़र आए।
#WATCH | “Vote chor, gaddi chhodd,” says Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi during Voter Adhikar Yatra in Arrah, Bihar. pic.twitter.com/F8EZmj9S8B
— ANI (@ANI) August 30, 2025
दरअसल, भोजपुर में चार युवक काली कमीज पहनकर राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने आए। इनमें भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े विभु जैन, हर्ष राज मंगलम, आदित्य सिंह, महाराणा प्रताप और विकास तिवारी शामिल थे। राहुल गांधी ने जीप रुकवाई और उन युवकों को अपने पास बुलाया।
राहुल ने पूछा “भाई, गुस्सा किस बात का है?” जवाब मिला- आपने पीएम की मां को गाली दी है। इसके बाद राहुल गांधी ने पूछा, “क्या मैंने दी? मेरी मौजूदगी में दी? जिस पर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद राहुल गांधी ने उसे पानी पिलाया और जाते-जाते साफ निर्देश दिए कि “इन बच्चों के साथ कोई मारपीट या बदसलूकी नहीं करेगा।”
यह भी पढ़ें: ‘अवध से भाजपा को हटाया, मगध से भी हटाएंगे’, बिहार पहुंचते ही दहाड़े अखिलेश यादव-Video
बिहार में राहुल की रैली के दौरान मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्दों के ख़िलाफ़ भाजपा कार्यकर्ता गुस्से में हैं। इसे लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यालय के सामने भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई।