Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

बिहार में बड़ा घोटाला, 13 जिलों में स्कूली बच्चों का भोजन डकार गए हेडमास्टर, शिक्षा विभाग में हड़कंप

Bihar Mid Day Meal Scam: बिहार के 13 जिलों में एमडीएम में अनियमितता सामने आई है। इनमें भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया शामिल हैं।

  • By रंजन कुमार
Updated On: Dec 25, 2025 | 10:34 AM

एमडीएम घोटाला। इमेज-एआई

Follow Us
Close
Follow Us:

Mid Day Meal Scam: बिहार में मध्याह्न भोजन (MDM) योजना को लेकर फिर बड़ा घोटाला सामने आया है। सीमांत और कोसी-सीमांचल क्षेत्र के 13 जिलों में बच्चों के हक का भोजन डकारने के आरोप में प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की तैयारी है। सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में हेडमास्टरों से 1 करोड़ 92 लाख 45 हजार 893 रुपये राशि की वसूली की जाएगी। यह कार्रवाई सरकारी धन के दुरुपयोग के चलते की जा रही, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है।

एमडीएम निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि अब किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दरअसल, जिन 13 जिलों में अनियमितता सामने आई है, उनमें भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और खगड़िया शामिल हैं। एमडीएम निदेशालय की जांच रिपोर्ट के अनुसार इन जिलों में 4 करोड़ 54 लाख 24 हजार 104 रुपये की वसूली होनी थी।

1.92 करोड़ रुपये बकाया

अब तक सिर्फ 2 करोड़ 61 लाख 75 हजार 256 रुपये रिकवर किए जा सके हैं। 1.92 करोड़ रुपये बकाया हैं। एमडीएम योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। ताकि कुपोषण से लड़ाई के साथ स्कूलों में नामांकन और उपस्थिति बढ़ाई जा सके। जांच में सामने आया कि कई जगहों पर प्रधानाध्यापकों और संबंधित अधिकारियों ने योजना में गंभीर गड़बड़ी की। सूत्रों के मुताबिक अनियमितताओं में चावल की हेराफेरी, छात्रों की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना, राशन सामग्री में गड़बड़ी और कई स्कूलों में एमडीएम का भोजन बनाए बिना राशि की निकासी जैसे मामले शामिल हैं।

सबसे अधिक बकाया राशि सहरसा में

सबसे अधिक बकाया राशि सहरसा और अररिया जिले में है। सहरसा में 51 लाख 35 हजार रुपये की वसूली होनी है। अररिया में 51 लाख 28 हजार 327 रुपये बकाया है। पूर्णिया में 47 लाख 51 हजार रुपये, मधेपुरा में 37 लाख 43 हजार रुपये और खगड़िया में 20 लाख 38 हजार रुपये की वसूली बाकी है। सबसे कम बकाया राशि सुपौल में है। यहां 3 लाख 54 हजार रुपये की वसूली तय है। कटिहार में 2 लाख 39 हजार, किशनगंज में 3 लाख 43 हजार, मुंगेर में 4 लाख 7 हजार, बांका में 4 लाख 25 हजार 509 रुपये, लखीसराय में 5 लाख 14 हजार रुपये और भागलपुर में 18 लाख 56 हजार की वसूली होनी है।

यह भी पढ़ें: लालू यादव चारा घोटाला न करते तो… तेजस्वी के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार- VIDEO

भागलपुर में प्रधानाध्यापकों ने खुद को बताया निर्दोष

भागलपुर जिले का मामला अधिक चर्चा में है। यहां 2014 से 2022 के बीच प्रधानाध्यापकों ने 30 लाख 93 हजार 477 रुपये का एमडीएम गबन किया है। जांच के बाद अब तक 12 लाख 36 हजार 971 रुपये की राशि तो रिकवर की गई है, लेकिन 18 लाख 56 हजार 506 रुपये बकाया हैं। यह राशि 54 प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी के रूप में तय की गई है। वैसे, इन 54 प्रधानाध्यापकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के सामने अपील दाखिल कर खुद को निर्दोष बताया और राहत की मांग की है।

जिला शिक्षा अधिकारियों को वसूली का निर्देश

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामला सिर्फ वित्तीय अनियमितता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों के अधिकार और उनके पोषण से भी जुड़ा है। योजना में गड़बड़ी का सीधा असर गरीब और वंचित तबके के बच्चों पर पड़ता है। यही वजह है कि निदेशालय अब पूरी सख्ती के मूड में है। मध्याह्न भोजन निदेशक विनायक मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 36 जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ), डीपीओ (एमडीएम) और स्थापना शाखा को पत्र जारी किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए और जो राशि रिकवर की जा चुकी है, उसे अविलंब एमआईएस पोर्टल पर अपडेट किया जाए। निदेशालय ने चेतावनी दी है कि आगे किसी भी तरह की ढिलाई सामने आने पर संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

Major scam in bihar headmasters pilfered school children food causing uproar in the education department

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Dec 25, 2025 | 10:34 AM

Topics:  

  • Bihar Cabinet
  • Bihar Government
  • Bihar News

सम्बंधित ख़बरें

1

इंस्टाग्राम पर इश्क और शादी: बिहार में दो लड़कियों ने लिए सात फेरे उसके बाद…सामने आया VIDEO

2

‘फिर तो नीतीश कुमार के अफसर मुस्लिम महिलाओं का करेंगे और अपमान’, सीएम के हिजाब विवाद ने पकड़ा तूल

3

BJP के ‘नवीन’ सरदार का बिहार में शक्ति प्रदर्शन, भगवामय हुईं पटना की सड़कें, क्या है रोड शो का मकसद

4

‘नीतीश 25 साल के छोकरा नहीं’, मांझी के अजीब बचाव पर भड़के तारिक अनवर, ‘वोट चोरी’ पर घेरा

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2025 All rights reserved.