कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
Bihar Assembly Elections: बिहार में चुनाव का औपचारिक ऐलान होने वाला है। लेकिन सत्ताधारी गठबंधन NDA और विपक्षी अलायंस महागबंधन सहयोगी दलों के साथ अभी तक सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बना सके हैं। हालांकि अब जानकारी यह मिल रही है कि तेजस्वी यादव की लीडरशिप वाले महागबंधन की दलों ने सीट बंटवारे का फार्मूला फिक्स कर लिया है।
बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का फैसला अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन सभी दलों ने अपनी सीटों की संख्या लगभग तय कर ली है। इसके अलावा, राजद, कांग्रेस और वीआईपी जैसी पार्टियों ने भी अपने उम्मीदवारों को चुनाव की तैयारी शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।
माना जा रहा है कि सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा से पहले ही महागठबंधन ने अपनी सीटों की संख्या तय कर ली है। इसको लेकर एक अहम बैठक भी हो रही है। महागठबंधन के समन्वयक की भूमिका में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पोलो रोड स्थित आवास पर हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, बैठक से पहले ही घटक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने लगभग 60 संभावित उम्मीदवारों को चुनाव की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। इसी तरह, कांग्रेस ने भी अपने अधिकांश मौजूदा विधायकों को तैयार रहने का निर्देश दिया है, केवल कुछ सीटों में बदलाव की संभावना है।
यह भी पढ़ें: ‘जंगलराज याद कर कांप…’, चुनावी जंग से पहले नित्यानंद का RJD पर वार, ‘जनता चटा देगी तेजस्वी को धूल
इसके अलावा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने 18 संभावित उम्मीदवारों को चुनाव की तैयारी करने को कहा है। वामपंथी दलों ने अपने सभी मौजूदा विधायकों को चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी है। इस बैठक का एक प्रमुख एजेंडा नए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करना है।
बताया जा रहा है कि इस चर्चा के दौरान कई नए चेहरों पर मुहर लग सकती है। अंतिम निर्णय लेने से पहले, राजद, कांग्रेस, वीआईपी और वामपंथी दलों के शीर्ष नेता इन संभावित उम्मीदवारों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और उनकी जीत की संभावनाओं का आकलन करेंगे। इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होगा कि गठबंधन केवल मज़बूत और जीतने योग्य उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारे।
तेजस्वी यादव द्वारा बुलाई गई यह बैठक महागठबंधन की चुनावी रणनीति के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। इसमें न केवल सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी, बल्कि चुनाव प्रचार के प्रमुख मुद्दों, संयुक्त रैलियों की रूपरेखा और गठबंधन सहयोगियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी चर्चा होगी। इस बैठक के बाद महागठबंधन की चुनावी तस्वीर और भी साफ़ होने की उम्मीद है।