
लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य और मीसा भारती।
Lalu Yadav Family Drama: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद के घर में जारी कलह पर देशभर के नेताओं की प्रतिक्रिया आने का सिलसिला जारी है। इसी बीच बीजेपी नेता ने बड़ा राजनीतिक बहस छिड़ने का संकेत किया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता निखिल आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर लालू की बेटियों- रोहिणी आचार्य और मीसा भारती से राजनीति आगे आने की अपील की है।
उन्हें राजद की बागडोर संभालने की सलाह दी है। निखिल आनंद का कहना है कि तेजस्वी यादव पार्टी का नेतृत्व और परिवार एकजुट रखने में विफल हैं। यह समय लालू परिवार के लिए संकट की घड़ी है। इस दौर में उनकी बेटियों को राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में सामने आना चाहिए।
निखिल ने यह बयान तब दिया है, जब लालू परिवार में अंदरूनी विवाद खुलकर सामने आए हैं। रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव और रमीज ने उन्हें अपमानित किया। उन पर चप्पल चलाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने परिवार और राजनीति से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया है। भाजपा नेता ने मीसा भारती की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उनके अनुसार जब परिवार बिखर रहा तो मौन रहना जवाबदेही से मुंह मोड़ने जैसा है। उन्होंने कहा कि नैतिक जिम्मेदारी के लिहाज से मीसा और रोहिणी को लालू परिवार और राजद को फिर से दिशा देनी चाहिए।
As Tejashwi Yadav has failed; Misa Bharti & Rohini Acharya must take the command and Tej Pratap should join in to save the RJD: @RohiniAcharya2 @MisaBharti @TejYadav14 @RJDforIndiahttps://t.co/xDInNqY3sQ — Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) November 17, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की करारी हार के अगले दिन यानी 15 नवंबर को लालू प्रसाद की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने सार्वजनिक रूप से राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया। रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक पोस्ट में भाई तेजस्वी के करीबी सलाहकार संजय यादव (राज्यसभा सांसद) और रमीज पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें ऐसा करने को कहा। रोहिणी ने कहा, मैं सारी जिम्मेदारी ले रही हूं।
यह भी पढ़ें: रोहिणी आचार्य के बाद 3 और बेटियां लालू के घर से रवाना, परिवार के साथ छोड़ा पटना
रोहिणी का कहना है कि उन्हें अपमानित किया गया। उन्हें गंदी किडनी दान करने का ताना मारकर करोड़ों लिए जाने का आरोप लगाया गया। इतना ही नहीं गालियां दी गईं। चप्पल फेंकी गई। रोहिणी ने आगे लिखा- मां-बाप रो रहे थे, मुझे अनाथ बनाया। बता दें, रोहिणी के साथ तेज प्रताप यादव ने भी तेजस्वी के इर्द-गिर्द के जयचंदों पर निशाना साधा है। मामा साधु यादव ने चेतावनी दी। रविवार देर शाम लालू परिवार की तीन और बेटियां-राजलक्ष्मी, रागिनी, चंदा भी पटना छोड़कर चली गईं। भाजपा ने इसे पितृसत्तात्मक मानसिकता बताया।






