
अमरेन्द्र कुमार पांडेय (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान गोपालगंज ज़िले की कुचायकोट विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान मोकामा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। कुचायकोट विधायक और जदयू प्रत्याशी अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय और जन सूरज पार्टी प्रत्याशी विजय चौबे के काफिले अचानक आमने-सामने आ गए। दोनों दलों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि कुचायकोट से तीन बार विधायक और जदयू प्रत्याशी पप्पू पांडेय रोड शो कर रहे थे, तभी विजय चौबे का काफिला भी उनके सामने से गुज़रा। हालांकि, दोनों उम्मीदवारों ने मोकामा जैसी स्थिति से बचने में कामयाबी हासिल की, जहा इसी तरह की स्थिति में दुलार चंद की जान चली गई थी।
पप्पू पांडेय ने अपने से बड़े विजय चौबे का झुककर अभिवादन किया। विजय ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। जैसे ही उनकी गाड़ियां पास पहुंची तो उन्होंने हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए अपने रास्ते पर आगे बढ़ गए। अपनी चुनावी प्रतिद्वंद्विता के बावजूद, दोनों उम्मीदवारों ने सियासी शुचिता का जो परिचय दिया उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
अमरेंद्र कुमार पांडे गोपालगंज और आसपास के इलाकों में एक जाने-माने बाहुबली नेता हैं। वे जेडीयू के टिकट पर कुचायकोट से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं। नीतीश कुमार की पार्टी ने इस बार भी उन्हें मैदान में उतारा है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने पूर्व आईएएस अधिकारी विजय चौबे को कुचायकोट से मैदान में उतारा है। हरि नारायण कुशवाहा इस ब्राह्मण बहुल सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
पिछले हफ़्ते पटना ज़िले की मोकामा विधानसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफ़िले आपस में टकरा गए थे। इसके बाद उनके समर्थकों में झड़प हो गई। गाली-गलौज हुई, फिर पथराव और गोलीबारी हुई। इस झड़प में पीयूष के समर्थन में प्रचार कर रहे आरजेडी से जुड़े दुलारचंद यादव की हत्या हो गई।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार हो चुके हैं लाचार…बिहार में बीजेपी ढो रही भार? भाजपा नेता ने ही बता दी असलियत
इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से चार प्राथमिकी दर्ज कराई गईं। बाद में पुलिस ने बाहुबली नेता अनंत सिंह समेत 80 लोगों को गिरफ़्तार किया। अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि मोकामा की घटना दंगाई भीड़ के कारण हुई थी। वहां मौजूद सभी लोग इसके लिए ज़िम्मेदार हैं। इसलिए जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष सिंह को भी गिरफ़्तार किया जाएगा।






