JDU का बड़ा दावा तेजस्वी खुद राघोपुर से चुनाव हार रहे (फोटो- सोशल मीडिया)
Tejashwi Yadav Raghopur Seat JDU Leader Remark: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल ने सियासी तूफान ला दिया है। ज्यादातर सर्वे एनडीए की बंपर वापसी दिखा रहे हैं, इक्का-दुक्का सर्वे में ही उलटफेर का संकेत है। इस बीच, जेडीयू ने हमला बोलते हुए एक बड़ा दावा किया गया है। जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया है कि महागठबंधन की हार तय है और खुद तेजस्वी यादव अपनी राघोपुर सीट से भी चुनाव हार रहे हैं।
जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी मतगणना के बाद अपनी हार के लिए बहाने ढूंढ रहे हैं, जिन्हें वे बाद में समझाएंगे। उन्होंने कहा कि NDA एक विकास के एजेंडे को लेकर जनता के पास गई। मतदाताओं ने बिहार में हो रहे काम, चमकती सड़कों, नौकरियों, जीविका दीदियों के काम और महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए दिए जा रहे 10 हजार रुपए का असर देखा है। जनता उस ‘काले दौर’ को कभी वापस नहीं देखना चाहती, जबकि तेजस्वी रटे-रटाए वादों से उम्मीद नहीं जगा पाए।
#WATCH | Patna: JDU leader Rajiv Ranjan Prasad says, “Their and their allies’ (Mahagathbandhan) defeat is certain… Tejashwi Yadav himself is losing the election from Raghopur seat as well, so after the counting, when the results come, he will systematically explain to them the… pic.twitter.com/2YYP7Yujnm — ANI (@ANI) November 12, 2025
वहीं, तेजस्वी यादव ने इन एग्जिट पोल के आंकड़ों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सर्वे उसी ‘गोदी मीडिया’ ने दिखाया है, जिन्होंने पाकिस्तान में इस्लामाबाद, लाहौर और कराची तक कब्जा लिया था। तेजस्वी ने साफ कहा कि यह पूरा प्रोपगेंडा है और वे इन एग्जिट पोल को लेकर किसी खुशफहमी या गलतफहमी में नहीं रहते हैं। उन्होंने एसआईआर (SIR) के वक्त का भी जिक्र किया जब घुसपैठियों को बिहार में घुसा दिया गया था।
यह भी पढ़ें: भाजपा-मोदी दूध के धुले नहीं, Delhi Blast का बिहार चुनाव से कनेक्शन? कांग्रेस ने टाइमिंग पर उठाए सवाल
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इन सर्वे को भाजपा और सरकार प्रायोजित बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन एजेंसियों द्वारा अधिकारियों पर दबाव डाला जा रहा है, ताकि मतगणना के दिन उन पर मानसिक दबाव बना रहे। तेजस्वी ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए पूछा कि जो भी सर्वे दिखा रहे हैं, उनका सैंपल साइज क्या है और उनका मानक क्या है? उन्होंने सीधा हमला बोलते हुए कहा, “जो PMO से तय होकर आता है, अमित शाह जो अपनी कलम से लिखकर भेजते हैं, चैनलों को वही बयान मीडिया वाले बताते हैं।”