
एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल (कॉन्सेप्ट फोटो)
Axis My India Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल सामने आ गया है। लोकसभा चुनाव 2024 को छोड़ दिया जाए तो इस सर्वे एजेंसी के आंकड़ों को विश्वसनीय माना जाता है। इसके साथ ही इस बार एजेंसी ने जल्दबाजी न करते हुए आंकड़ों का सटीक विश्लेषण भी किया है।
आम तौर पर चुनाव में आखिरी चरण की वोटिंग के दिन ही सर्वे एजेंसिया अपने एग्जिट पोल सार्वजनिक कर देती हैं। लेकिन इस बार एक्सिस माई इंडिया ने किसी तरह की गफलत से बचने के लिए आंकड़ों का सूक्ष्म विश्लेषण किया है और बाकी एजेंसियों से एक दिन बाद एग्जिट पोल लेकर सामने आई है।
मंगलवार को एक्सिस माई इंडिया के डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता से जब पूछा गया था कि आप ने अपनी एजेंसी का सर्वे का एग्जिट पोल क्यों नहीं जारी किया? तो उन्होंने जवाब में कहा था, “खाना पक रहा है, जब ये सही से नहीं पकेगा तो स्वाद खराब हो जाएगा।” जिसका अर्थ यह था कि वह डाटा का बारीकी से एनालिसिस कर रहे हैं।
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में भी एनडीए के लिए खुशखबरी साफ नजर आ रही है। इसमें 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में एनडीए को 121 से 141 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, महागठबंधन को 98 से 118 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं।
Post 17 of 17 – Bihar – Exit Poll – Overall Seat Share (243 Seats) & Vote Share (%)#BiharElections2025#BiharElections#ExitPoll#AxisMyIndia@PradeepGuptaAMI pic.twitter.com/pSd7aYzO3w — Axis My India (@AxisMyIndia) November 12, 2025
वोट शेयर के लिहाज से देखें तो एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को 43 फीसदी वोट शेयर मिलता हुआ दिख रहा है। जबकि महागठबंधन को 42 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद जताई गई है। इसके साथ ही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को 4 और अन्य को 12% वोट शेयर दिया है।
यह भी पढ़ें: Opinion Poll में कुछ और था…Exit Poll में कुछ और है! बिहार चुनाव से जुड़ी ये रिपोर्ट उड़ा देगी होश
बता दें कि अधिकांश एग्जिट पोल ने एनडीए को 130-167 सीटों के साथ महत्वपूर्ण बढ़त दी थी। औसत एग्जिट पोल एनडीए को 147 सीटों की बढ़त देते हैं। यह पिछले अनुमान से लगभग 20 सीटें अधिक है। महागठबंधन को 70 से 102 सीटें मिलने का अनुमान है। 2020 में, महागठबंधन ने 110 सीटें जीती थीं।






