प्रशांत किशोर
गया : चुनाव आयोग की तरफ से जन सुराज पार्टी को चुनाव चिह्ल मिल चुका है। बिहार में होने वाले उप चुनाव में जन सुराज पार्टी ने उम्मीदवार भी उतारे हैं। इस बीच अब जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘स्कूल बैग’ पर लालू-नीतीश को लपेटे में लेते हुए बिहार की शिक्षा को लेकर बड़ी बात कही है।
जन सुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने कहा, “…लालू-नीतीश के 35 साल के राज में बिहार के बच्चों की पीठ से स्कूल का बस्ता निकालकर मजदूरी का बोरा बांध दिया गया है। जन सुराज की सोच है कि बिहार के लोगों की गरीबी को खत्म करने का रास्ता स्कूल का बस्ता है, रोजगार का रास्ता है स्कूल का बस्ता, बिहार में पलायन अगर रोकना है तो उसका रास्ता है स्कूल का बस्ता। इसलिए जनसुराज का चुनाव चिन्ह है स्कूल का बस्ता है क्योंकि पढ़ाई से ही लोगों का विकास हो सकता है, गरीबी दूर हो सकती है… ”
#WATCH गया, बिहार: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘स्कूल बैग’ पर कहा, “…लालू-नीतीश के 35 साल के राज में बिहार के बच्चों की पीठ से स्कूल का बस्ता निकालकर मजदूरी का बोरा बांध दिया गया है। जनसुराज की सोच है कि बिहार के लोगों की गरीबी को खत्म करने का रास्ता… pic.twitter.com/WUglFzMv46
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2024
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि जन सुराज पहले एक सिर्फ अभियान था। लेकिन, 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के मौके पर यह अभियान पॉलिटिकल पार्टी का रूप ले लिया। अब इस बार के बिहार उप चुनाव में जन सुराज पार्टी ने अपने उम्मीदवार भी उतारे हैं। जन सुराज पार्टी को चुनवा आयोग की तरफ से चुनाव चिह्न भी प्रदान किया जा चुका है। जन सुराज पार्टी का चुनाव चिह्न स्कूल बैग है।
यह भी पढ़ें – झारखंड चुनाव 2024: 32 उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन, अब 528 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ठोकेंगे ताल