नीतीश कुमार और नुसरत परवीन।
Nitish Hijab Controversy: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का हिजाब विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। यूपी, कर्नाटक, झारखंड, जम्मू-कश्मीर के बाद अब पश्चिम बंगाल में नीतीश के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। प्रदेश के इकबालपुर थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि नीतीश ने पटना में सरकारी कार्यक्रम में डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब हटाया था।
भुकैलाश रोड निवासी एसके सहजादा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश ने जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से यह कृत्य किया। शिकायतकर्ता का यह भी दावा है कि यह कदम धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सार्वजनिक अशांति फैलाने के उद्देश्य से किया गया है।
पुलिस के मुताबि शिकायत के साथ तीन अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिंक भी दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि वे शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करेंगे, ताकि यह समझा जा सके कि वह किस आधार पर खुद को पीड़ित महसूस कर रहा है। हालांकि, पुलिस ने शिकायतकर्ता और नुसरत परवीन के परिवार के बीच किसी तरह के संबंध की पुष्टि से इनकार किया है।
हिजाब विवाद के बाद डॉक्टर नुसरत परवीन ने पटना छोड़ दिया है। लोगों के मुताबिक, उनका परिवार 17 दिसंबर को न्यू पाटलिपुत्र स्थित फ्लैट खाली कर चुका है। मोहिदीन एन्क्लेव स्थित एक अन्य आवास को भी बंद कर दिया गया है। वो लोग कोलकाता शिफ्ट कर गए हैं।
यह भी पढ़ें: क्या आप माफी मांगेंगे? हिजाब विवाद पर सवाल सुनते ही नीतीश कुमार ने जोड़ लिया हाथ, देखें VIDEO
नुसरत परवीन ने अपने भाई बबलू से घटना बाद कहा था-जब नीतीश कुमार ने नकाब खींचा तो समझ नहीं आया कौन, कहां से मुझे खींच लेगा। वहां सब हंसने लगे थे। इतना कुछ पहले हो चुका था, न जाने और क्या करते? मैं जल्दी वहां से निकली, ताकि मुझे कोई देख न। थोड़ी देर बाद दोबारा वहां गई अपॉइंटमेंट लेटर फेंकने, लेकिन सब जा चुके थे। इस घटना के बाद से नुसरत सामने नहीं आई हैं। कुछ कहा भी नहीं है। बिहार सरकार द्वारा जॉइनिंग की तारीख बढ़ाने के बाद भी उन्होंने नौकरी जॉइन नहीं की है। नुसरत और उनका परिवार कोलकाता चला गया है। उनके भाई का दावा है कि पति ने नुसरत को मीडिया से बात करने और बाहर निकलने से मना कर दिया है। इसका परिवार भी विरोध नहीं कर रहा, क्योंकि हम नहीं चाहते कि पति-पत्नी का रिश्ता खराब हो।