सीपीआई नेता परवेज (सोर्स- सोशल मीडिया)
CPI (ML) Candidate List: एक तरफ महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेक रार छिड़ी हुई है, आरजेडी और कांग्रेस के बीच रस्साकसी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के घटक दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (ML) ने 18 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
उम्मीदवारों की सूची जारी करते भाकपा माले के राज्य कार्यालय सचिव परवेज ने जानकारी दी कि अभी तक हमारी जो 18 सीटें फाइनल है, उसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। बाकी की सीटों के लिए महागठबंधन के घटक दलों से बातचीत चल रही है।
सीपीआई (माले) ने अपने 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा से पहले ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया #BiharElection2025 #cpi #mahagathbandhan #BigBreaking pic.twitter.com/H83C1mGqkl — Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) October 14, 2025
आपको बता दें कि कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों की संख्या को लेकर रार मची हुई है। यही वजह है कि महागठबंधन न तो अब तक पार्टी वाइज सीटों के नंबर जारी कर सका है और न ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर पा रहा है।
बीती शाम दोनों ही पार्टियों के बीच दोहे और शेर-ओ-शायरी वाली जंग देखने को मिली थी। राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने रहीम का दोहा- रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय, टूटे से फिर न जुड़े, जुड़े गांठ पड़ि जाय। एक्स पर पोस्ट किया था।
इसके बाद कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने उनकी पोस्ट को कोट करते हुए लिखा था कि- पानी आंख में भरकर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है। इसके बाद यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी मनोज झा को कोट करते हुए लिखा कि- शहर में आग है, मगर राख में अब भी रूह है, कुछ लोग हैं जो मोहब्बत को जिंदा रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कई सीटों पर कैंडिडेट बदले, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?
इससे कुछ ही देर पहले सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने भी 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। हालांकि, एनडीए में भी नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड अभी तक उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची नहीं जारी कर सकी है।