RJD नेता तेजस्वी यादव (सौ. सोशल मीडिया )
Tejashwi Yadav Addressed The Rally: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने अपराध को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी बनेगी तो चाहे अपना हो या पराया जो अपराधी गलत काम करेगा उसको सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि, तेजस्वी की परछाई भी अगर गलत काम करेगी तो उसको सजा मिलेगी। लोगों से अपील करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आप लोग महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का काम करें। 20 साल पुरानी सरकार को अब बदलने का समय आ गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब नई सरकार बनाने का मौका आ गया है। हम सब लोग नए सोच के हैं। हम नया बिहार बनाने के लिए आए हैं।
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीते 20 वर्षों से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, लेकिन राज्य में विकास कहीं दिखाई नहीं देता। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में अब घूसखोरी और भ्रष्टाचार चरम पर है, बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब किसी न किसी वारदात की खबर न आती हो। क्या यही सुशासन है जिसकी बात की जाती है? बिहार के लोगों को आखिर मिला क्या?’
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि जो काम 20 साल में नहीं हो पाया, वह मौजूदा सरकार अगले 5 साल में भी नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य है बेरोजगारी और गरीबी को खत्म कर अपराधमुक्त बिहार बनाना। तेजस्वी ने जनता से अपील करते हुए कहा, ‘मैं आपसे सिर्फ एक मौका मांग रहा हूं। हमें अवसर मिला तो हर परिवार से एक व्यक्ति को पक्की सरकारी नौकरी देंगे।’
ये भी पढ़ें : ‘नीतीश के चेहरे का इस्तेमाल…रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ’, मुजफ्फरपुर रैली में राहुल ने बोला हमला
उन्होंने दोहराया कि उनकी सरकार बनने पर यह वादा पूरा किया जाएगा कि जिस घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, वहां एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा। तेजस्वी ने कहा, ‘हम जो कहते हैं, वो करते हैं। सरकार बनने पर हम हर परिवार तक रोजगार पहुंचाएंगे।’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो चाहे कोई अपना हो या पराया, अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। तेजस्वी ने कहा, ‘अगर तेजस्वी यादव की परछाईं भी गलत काम करेगी, तो उसे सजा मिलेगी। हमारी सरकार न्याय और ईमानदारी की होगी।’