
5 डिब्बे नदी में गिरे (Image- Social Media)
Goods Train Derailed in Jamui: बिहार के जमुई जिले में एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी के पटरी से उतरते ही पांच डिब्बे नदी में जा गिरे, जबकि करीब 10 डिब्बे पलट गए। इस घटना के चलते कियुल–जसीडीह रेल खंड पर रेल परिचालन बाधित हो गया है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा जमुई जिले के टेलवा बाजार हॉल्ट रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ। मालगाड़ी में सीमेंट लदा हुआ था। रेलवे प्रशासन की ओर से इस रेल खंड पर यातायात बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, हादसे के दौरान मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से तीन नदी में गिर गए। इसके कारण इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। अप और डाउन, दोनों ही लाइनें बाधित हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस मार्ग पर रेल यातायात को सामान्य करने का काम शुरू कर दिया गया है। कियुल–जसीडीह रेल खंड बिहार और झारखंड को आपस में जोड़ने वाला अहम रेल मार्ग है। यह मुख्य रूप से हावड़ा–दिल्ली मेन लाइन का हिस्सा है। इस रूट से रोजाना बड़ी संख्या में ट्रेनें गुजरती हैं। यही वजह है कि इस मार्ग के बाधित होने से रेल संचालन पर व्यापक असर पड़ा है और रेलवे की ओर से इसे जल्द से जल्द चालू करने की कोशिशें की जा रही हैं।
इससे पहले असम में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें ट्रेन संख्या 20507 डीएन सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
यह भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज ने ‘बलात्कारी’ से की भगवान कृष्ण की तुलना? VIDEO ने मचाया बवाल, चौतरफा उठ रहे सवाल
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह हाथियों का आठ सदस्यीय झुंड था, जिनमें से अधिकांश मारे गए हैं। यह घटना उस स्थान पर घटी जहां हाथियों का गलियारा नहीं है। लोको पायलट ने हाथियों के झुंड को देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाए, लेकिन फिर भी ट्रेन उनसे टकरा गई और हादसा हो गया।






