पटना एयरपोर्ट पर बीेएसएफ जवान को गार्ड ऑफ ऑनर
पटना: भारत और पाकिस्तान के बीच अघोषित युद्ध के दौरान दोनों तरफ से मिसाइलें दागी गईं। सीमा पर लगातार फायरिंग के साथ ही ड्रोन हमले भी किए गए जिसे भारत ने नाकाम कर दिए। भारत और पाक हमले में देश के कई सिपाही भी शहीद हुए हैं। इनमें जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में तैनात बीएसएफ के सब इंस्पेकटर मोहम्मद इम्तियाज भी थे जो पाक गोलीबारी में शहीद हो गए।
आज बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर रहे मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा तो उनके बेटे ने पिता सलामी दी। पटना एयरपोर्ट पर जब BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर उनके बेटे इमरान रजा को सौंपा गया तो देखने वालों कीं आंखें भर आईं। कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा पर तैनाती के दौरान पाक की गोलीबारी में इम्तियाज शहीद हो गए। शहीद का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार गांव नारायणपुर, सारण में होगा।
पटना एयरपोर्ट पर शहीद बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पहुंचा तो बेटे इम्तियाज को सौंपने से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान बेटे ने नम आंखों से रोते हुए पिता को सलामी दी। इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद अन्य लोगों के भी आंसू छलक पड़े।
शहीद के बेटे इमरान ने कहा कि मुझे अपने बहादुर पिता पर गर्व है। मैं देश के सभी वीर सिपाहियों को सलाम करता हूं जो देश की सेवा के लिए दिनरात बॉर्डर पर तैनात रहते हैं। आतंकवाद के खिलाफ भारत पाक को करारा जवाब दे। उन्होंने कहा कि 10 मई को सुबह 5 बजे के आसपास पिता से अंतिम बार बात हुई थी। तब उन्होंने बताया था कि उनके दाएं पैर में गोली लगी है और शाम को उनके शहीद होने की खबर आई। उन्होंने कहा कि पाक को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि उसकी सात पीढ़ियां याद रखें।
शहीद बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने के लिए कई राजनेता भी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आदि एयरपोर्ट पर थे। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘शहीद इम्तियाज ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए प्राणों की आहुति दी। देश उनका बलिदान कभी नहीं भूलेगा।’