चोर के घर में चोरी करती बिहार पुलिस। इमेज-प्रतीकात्मक, एआई।
Bihar Police News: बिहार के वैशाली जिले में पुलिस को लेकर बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक संदिग्ध चोर के घर में छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने नकदी और गहने चोरी कर लिए। पुलिस पर गंभीर आरोप लगने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना लालगंज थाना क्षेत्र की है। यहां 3 जनवरी की रात पुलिस टीम आदतन अपराधी बताए जा रहे रामपृत साहनी के घर तलाशी लेने पहुंची थी। छापेमारी के दौरान पुलिस कर्मी नकदी और सोना-चांदी के जेवर ले लिए।
आरोप लगते ही वैशाली के पुलिस अधीक्षक (SP) ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दे दिए। इस मामले में लालगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार को निलंबित किया गया है। एक सब-इंस्पेक्टर को रिजर्व ड्यूटी में भेजा गया है। इसके अतिरिक्त एक अन्य सब इंस्पेक्टर सुमन झा को भी रिजर्व लाइन भेज दिया गया है। इन आरोपों की जांच की जिम्मेदारी सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO-02) गोपाल मंडल को दी गई है। जांच में देखा जाएगा कि छापेमारी के दौरान बरामद सभी सामानों का सही और पूरा विवरण सीजर लिस्ट में दर्ज कराया गया या नहीं।
आरोपी के परिवार ने पुलिस पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं। रामपृत साहनी के भाई गेना लाल ने कहा है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर को घेर लिया और परिवार के किसी सदस्य को अंदर जाने नहीं दिया। उनका दावा है कि पुलिस ने कुछ सामान जैसे कारतूस, नकदी और गहने दिखाकर जब्ती की बात कही। वहीं, कई किलो सोना-चांदी और बड़ी रकम का रिकॉर्ड में जिक्र तक नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: बिहार में रेलवे पुलिस ने ही ट्रेन में की लूट, सांसद ने शिकायत की तो थाना प्रभारी हुआ गिरफ्तार
परिवार का यह भी आरोप है कि छापेमारी के दौरान साहनी की पत्नी को पुलिस साथ ले गई। परिवार ने मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है। परिवार का यह भी कहना है कि साहनी मछली के कारोबार से जुड़ा है। इस संबंध में एसपी ने कहा है कि ऐसे आरोप पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले हैं। इन्हें गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में पुलिसकर्मियों की गलती साबित होती है तो गिरफ्तारी भी हो सकती है।
इस ताजा घटना के बाद प्रशासनिक हलकों में चिंता बढ़ गई है। मामला भारी मात्रा में सोना-चांदी और नकदी से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह रेल पुलिस ने गयाजी जिले में ट्रेन में कोलकातार के कारोबारी के कर्मचारी से लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए थे।