पीके से सवाल पूछता हुआ बच्चा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Prashant Kishor Video: चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी पार्टी जन सुराज के लिए बिहार में माहौल बनाने में लगे हुए हैं। इसके लिए उन्होंने ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के जरिए हर एक विधानसभा का दौरा किया। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक करीब एक 10 साल का बच्चा पीके से पत्रकारों की तरह सवाल कर रहा है।
इस वीडियो की शुरुआत में तो बच्चा उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल करता है, फिर राजनैतिक प्रश्न पूछता है। लेकिन जैसे-जैसे प्रशांत किशोर जवाब देते जाते हैं बच्चे के सवालों में तीखापन आता जाता है। यही वजह है कि दोनों के बीच हुए इस छोटे से टिक-टैक (मीडिया की भाषा में संक्षिप्त बातचीत) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में बच्चा पहले कहता है कि आपकी हेल्थ बहुत खराब हो गई है। पहले बाल काले थे, आप स्ट्रॉन्ग थे लेकिन अब आप ऐसे क्यों हो गए। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरी हेल्थ अब भी ठीक है…कोई दिक्कत नहीं है। जब आप कोई प्रयास करते हैं तो थोड़ा बहुत फर्क पड़ता रहता है।
Prashant Kishor : हम तो मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं! जन सुराज… गांधी वाली कांग्रेस को ज़िंदा कर रहा है… बच्चा बोलता है, लेकिन आपको लेग BJP का एजेंट कहते हैं…#BiharPolitics #BiharElections2025 #viralvideo #JanSuraaj #PrashantKishorExposed pic.twitter.com/5ClsGeWbZm — Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) October 15, 2025
उसके बाद बच्चा पूछता है कि आपको राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी में कौन पसंद है? जिसके जवाब में पीके कहते हैं कि मुझे अच्छे लगने और नहीं लगने की बात नहीं है। हम मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं। जनसुराज भाजपा के खिलाफ लड़ रही है। मोदी जी भाजपा के नेता हैं तो उनको पसंद कर नहीं सकते।
पीके ने आगे कहा कि हम लोग जो जन सुराज के जरिए कर रहे हैं, वो आजादी से पहले जो कांग्रेस थी उसके फिर से पुनर्जीवित करने का प्रयास है। जैसे महात्मा गांधी ने आजादी के लिए देश के सभी वर्गों को साथ में लाकर एक कांग्रेस बनाई थी। वही यह प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: राघोपुर से तेजस्वी यादव ने भरा नामांकन…लालू-राबड़ी भी रहे मौजूद, प्रशांत किशोर देंगे चुनौती?
इसके बाद बच्चा आखिरी सवाल ऐसा पूछता है जिस पर चुनावी रणनीतिकार भी चक्कर खा जाते हैं। बच्चे ने पूछा कि कई सारे लोग आपको बीजेपी का एजेंट बोल रहे हैं, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? इस सवाल पर प्रशांत किशोर थोड़ा झेंपते हुए कहते हैं कि लोकतंत्र है, सभी को बोलने का अधिकार है। इसके बाद बच्चा फिर से वही सवाल दोहरा देता है।