बिहार के कटिहार में मुहर्रम जुलूस में हुई हिंसा के बाद के दृश्य (सोर्स: सोशल मीडिया)
कटिहार/गोपालगंज: बिहार के चार जिलों में रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल मच गया। कटिहार, गोपालगंज, भागलपुर और वैशाली जिले में जुलूस के दौरान झड़पें हुईं। जिससे तनाव की स्थिति बन गई। कटिहार में नया टोला इलाके में महावीर मंदिर के पास मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मुहर्रम जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने कथित तौर पर नया टोला में महावीर मंदिर पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे मंदिर और आस-पास के घरों को नुकसान पहुंचा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके और हिंसा के दौरान कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की गई। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि हालात पर तुरंत काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Katihar, Bihar: During a Muharram procession, anti-social elements reportedly hurled bricks and stones at the Mahavir temple in Naya Tola, damaging it and nearby houses. Police arrived at the location to control the situation pic.twitter.com/z0bCkn7lM7
— IANS (@ians_india) July 6, 2025
वहीं एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि मुहर्रम जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव और लाठियों से दर्शकों पर हमला कर दिया। डीएम, एसपी, नगर आयुक्त और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए हैं और शांति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।
इधर बिहार के गोपालगंज में मुहर्रम जुलूस के दौरान करतब दिखाने को लेकर दो गुटों के सदस्यों के बीच झड़प में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर में मांझा इलाके में हुई।
जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जुलूस में शामिल दो अखाड़ों के लोग करतब दिखाने को लेकर आपस में भिड़ गए। एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
भागलपुर जिले में भी ताजिया जुलूस के दौरान दो गुट आपस में भीड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। इस हिंसक घटना में 8 लोग घायल हो गए। घटना के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है।
वैशाली जिले में भी रविवार को ताजिया जुलूस के दौरान दो अखाड़ों के बीच झड़प हो गई। यहां आजाद अखाड़ा और पगला अखाड़ा के लोग किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। इस झड़प में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है।