पटना में NDA की जीत के लिए दूध से अभिषेक, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Bihar Election Counting: बिहार की राजधानी पटना में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले राजनीतिक उत्साह चरम पर पहुंच गया है। मतगणना शुरू होने से ठीक पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरों का दूध से अभिषेक किया और एनडीए की जीत की कामना की।
राजधानी के एक स्थानीय मंदिर में आयोजित इस विशेष पूजा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ छोटे बच्चे भी शामिल हुए, जिन्होंने भगवा वस्त्र पहनकर शंखध्वनि के साथ माहौल को धार्मिक ऊर्जा से भर दिया।
इस दौरान जिस तस्वीर का अभिषेक किया गया, उसमें प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार विधानसभा भवन की तस्वीर भी लगी थी। इस पोस्टर पर लिखा हुआ था। 2025: फिर से एनडीए संग नीतीश सरकार, जो कार्यकर्ताओं के विश्वास और उम्मीद को दर्शाता है। कार्यकर्ताओं ने दूध चढ़ाने के अलावा आरती भी उतारी और आगामी सरकार को लेकर सकारात्मक संकेतों की कामना की।
उधर, राजनीतिक पंडितों की निगाहें आज (14 नवंबर) होने वाले नतीजों पर टिकी हैं। दो चरणों में हुई बिहार विधानसभा की 244 सीटों की वोटिंग के बाद अब मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है। इसी बीच, राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की शुरू हो चुकी है । हर क्षेत्र में एक रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) की निगरानी में मतगणना शुरू हुई है, जिसमें कुल 243 मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- Bihar Election Result LIVE: NDA को उम्मीद से अधिक सीटें, 190 के पार पहुंचा आंकड़ा
चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती से प्रक्रिया शुरू हुई। आरओ और सहायक आरओ की देखरेख में उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में यह चरण पूरा किया जाएगा। इसके बाद सुबह 8:30 बजे ईवीएम की गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना केंद्रों पर कुल 4,372 टेबल लगाए गए हैं, जहां मतगणना सहायक और माइक्रो-ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं।
उम्मीदवारों ने 18,000 से अधिक मतगणना एजेंट तैनात किए हैं, जो पूरी प्रक्रिया पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- Election Results Breaking: तेज प्रताप यादव के लिए बुरी खबर, महुआ से आगे चल रहे मुकेश रोशन
पटना सहित पूरे बिहार में राजनीतिक माहौल बेहद गर्म है। मंदिरों में पूजा और कार्यकर्ताओं के उत्साहपूर्ण तैयारियों के बीच यह चुनाव राज्य की राजनीति के भविष्य की दिशा तय करने वाला माना जा रहा है। सभी की निगाहें अब आने वाले रुझानों और अंतिम परिणामों पर टिकी हैं।