एनडीए नेताओं में जश्न का माहौल, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Bihar Chunav Counting: बिहार में शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती ने राज्य का सियासी तापमान तेजी से बढ़ा दिया है। शुरुआती रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि एनडीए मजबूत बढ़त बनाए हुए है, जबकि राजद फिलहाल दूसरे स्थान पर दिखाई दे रहा है। जैसे-जैसे रुझान सामने आ रहे हैं, NDA खेमे में उत्साह, विश्वास और आत्मविश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है।
पटना से जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले ही राउंड से यह स्पष्ट हो जाएगा कि एनडीए भारी जीत की ओर बढ़ रही है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे और विपक्ष पूरी तरह परास्त होगा। उनके बयान ने जदयू खेमे में बढ़ते आत्मविश्वास को और भी मजबूत कर दिया।
इसी बीच भाजपा की ओर से भी जीत को लेकर दावे जारी हैं। भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि एनडीए 160 से ज्यादा सीटें लाएगी और शुरुआती आंकड़े उसी दिशा की ओर इशारा कर रहे हैं। उनके अनुसार इस बार महिलाओं और युवाओं ने भारी संख्या में एनडीए के पक्ष में मतदान किया है, जिससे जीत लगभग तय है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प विकसित बिहार की नींव पर ही खड़ा होगा।
कटोरिया विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पुरन लाल टुडू ने भी कार्यकर्ताओं की मेहनत को सलाम करते हुए जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम किया है और इसका सकारात्मक परिणाम जरूर मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- Bihar Election Result LIVE: NDA को उम्मीद से अधिक सीटें, 190 के पार पहुंचा आंकड़ा
पटना के भाजपा नेता संजय चौरसिया ने भी कहा कि हर प्रकार का नतीजा सकारात्मक और रचनात्मक होगा। उनके अनुसार बिहार की जनता ने विकास और स्थिरता के नाम पर मतदान किया है और इसका परिणाम एनडीए के पक्ष में जाएगा।
यह भी पढ़ें:- मतगणना के बीच NDA की जीत के लिए दूध से अभिषेक, मोदी-नीतीश की तस्वीरों उतारी गई आरती
जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, एनडीए नेताओं के चेहरों पर साफ उत्साह झलक रहा है। हालांकि अंतिम नतीजों का इंतजार अभी बाकी है, लेकिन शुरुआती आंकड़ों ने चुनावी माहौल में एनडीए को बढ़त दिला दी है। अब सबकी निगाहें अंतिम परिणामों पर टिकी हैं, जो यह निर्धारित करेंगे कि बिहार की सत्ता की कमान एक बार फिर किसके हाथों में जाएगी एनडीए या विपक्ष।