पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन के नेता, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Assembly Elections 2025 Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग के साथ दोनों चरणों का मतदान 11 नवंबर को खत्म हो गया है। दूसरे चरण की वोटिंग के बाद कई सर्वे एजेंसियों ने अपना-अपना एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों में बिहार में एक बार फिर एनडीए को बहुमत मिलता हुआ देखा जा रहा है। इस बीच बुधवार को Axis My India के एग्जिट पोल में बताया गया है कि कैसे बिहार में महागठबंधन की सरकार बन सकती है।
Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार महागठबंधन को 98-118 सीटें मिल सकती है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 0-2 सीटें और अन्य को 1-5 सीटें मिल सकती है। ऐसे में अगर ओवैसी की पार्टी 2 सीट और अन्य 5 उम्मीदवार महागठबंधन को सपोर्ट करते हैं तो बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
अगर महागठबंधन को 118 सीटें मिलती है और AIMIM के साथ-साथ अन्य उम्मीदवार उसे सपोर्ट करेंगे तो कुल सीटों की संख्या 125 हो जाएगी, जो बहुमत से 3 सीट ज्यादा है। एआईएमआईएम ने 2020 के विधानसभा चुनाव में अमौर, बहादुरगंज, बायसी, जोकीहाट और कोचाधामन सीटें जीती थी। इन पांचों विधायकों में से अख़्तरुल ईमान को छोड़कर बाकी सभी चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे।
Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। सर्वे में मानें तो आरजेडी को 67-76 सीटें, कांग्रेस को 17-21 सीटें, वीआईपी को 3-5 सीटें, वाम दलों को 10-14 सीटें, आईआईपी को 0-1 सीट, आईएनडी को 0-1 सीट मिल सकती है।
हालांकि, एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता नजर आ रहा है, लेकिन सभी संभावनों पर नजर डालें तो राज्य में महागठबंधन की सरकार भी बन सकती है। इसमें एनडीए को 121- 141 सीटें दी गई है, जिसमें बीजेपी को 50-56, जेडीयू को 56-62, एलजेपी (आर) को 11-16, HAM को 2-3 और आरएलएम को 2-4 सीटें दी गई है।
ये भी पढ़ें: तेजस्वी अपनी राघोपुर सीट भी हार रहे… JDU का बड़ा दावा- जनता काले दौर को कभी नहीं देखना चाहती
एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि एग्जिट पोल मतदान समाप्त होने से पहले ही आ गए हैं। हम ऐसे सर्वेक्षणों को लेकर न तो किसी भ्रम में हैं और न ही किसी भ्रांति में। 2020 की तुलना में इस बार 72 लाख अधिक लोगों ने मतदान किया है।