तेज प्रताप यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
Tej pratap yadav news: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तेज प्रताप महुआ विधानसभा क्षेत्र के कुछ स्थानीय लोगों से वीडियो कॉलिंग पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान वह कहते हैं कि महुआ के बउआ हमीं हैं, कहां जाएंगे, ज़रूर आएंगे।
तेज प्रताप का यह बयान एक साफ संकेत दे रहा है कि वह एक बार फिर वही अपनी पुरानी सीट महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन इस बार यह लड़ाई राजद के बैनर तले नहीं, बल्कि किसी नई पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर हो सकती है।
तेजप्रताप यादव का यही अंदाज निराला है… 😊#महुआ के बवुवा हम है .., तो कहाँ जाएँगे ..! @TejYadav14 #tejpratapyadav #ViralVideos #Elections2025 #Bihar #BiharElections2025 pic.twitter.com/TFuHjln9Th
— Prince Gupta ( Journalist ) (@Broudprince) July 23, 2025
महुआ से पुराना नाता, 2015 में बने विधायक
तेज प्रताप यादव ने 2015 का विधानसभा चुनाव राजद के टिकट पर महुआ सीट से जीता था। फिर उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में शपथ ली। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने महुआ को एक मेडिकल कॉलेज देने की घोषणा की थी, जो अब बनकर तैयार है और इसे क्षेत्र में उनकी एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
2020 में टिकट कटा, राजनीतिक दूरियां शुरू
हालांकि, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया और मुकेश रोशन को महुआ से उम्मीदवार बनाया गया। उस समय तेज प्रताप को हसनपुर सीट से मैदान में उतारा गया, जहां से उन्होंने चुनाव भी जीता। लेकिन पार्टी के इस फैसले को तेज प्रताप और राजद नेतृत्व के बीच तनाव की शुरुआत माना गया।
नई पार्टी की तैयारी, परिवार और संगठन से अलग राह
तेज प्रताप यादव इन दिनों न केवल राजद नेतृत्व से नाराज हैं, बल्कि पारिवारिक मतभेदों के कारण भी सुर्खियों में हैं। अनुष्का यादव मामले के बाद से उन्होंने पार्टी और परिवार दोनों से दूरी बना ली है। सूत्रों के मुताबिक, वह जल्द ही एक नई राजनीतिक पार्टी बनाकर अकेले चुनाव लड़ सकते हैं और इसकी शुरुआत महुआ विधानसभा सीट से हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 29 जुलाई से संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर मचेगा घमासान, 16 घंटे लंबी चलेगी बहस
महुआ की जनता से संपर्क बढ़ाते हुए दिया भावुक संदेश
वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव महुआ की जनता से यह भी कहते दिख रहे हैं कि वह वहां के तालाब में स्नान करेंगे और जनता से मिलने आएंगे। तेज प्रताप यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि भले ही वह पार्टी से अलग हो गए हों, लेकिन महुआ की जनता के दिलों से अभी भी दूर नहीं हुए हैं।