
बाहुबली नेता अनंत सिंह का मंच टूटने का वायरल वीडियो (फोटो- सोशल मीडिया)
Anant Singh Stage Collapse Video: बिहार में इस समय चुनावी माहौल गरमाया हुआ है इसी बीच, मोकामा में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के चुनाव प्रचार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शनिवार को प्रचार के दौरान ‘बाहुबली’ नेता एक जनसभा में पहुंचे, लेकिन जैसे ही वह मंच पर चढ़े, वह धड़ाम से नीचे गिर पड़े। यह हादसा तब हुआ जब उनके समर्थक ‘जिंदाबाद-जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया।
पूर्व विधायक अनंत सिंह जेडीयू के टिकट से मोकामा से उम्मीदवार है। इसे लेकर वह चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। शनिवार को अनंत सिंह मोकामा के पूर्वी इलाके में ‘तूफान संपर्क अभियान’ चला रहे थे। इसी अभियान के तहत वह रामपुर-डूमरा गांव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उनके समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए एक छोटा सा मंच तैयार किया हुआ था।
बाहुबली नेता अनंत सिंह का भाषण के दौरान मंच टूटा।#AnantSingh #Bihar #Mokama pic.twitter.com/NbT317p9to — Harsh Vardhan (@imharshvdhan) October 26, 2025
जानकारी के अनुसार, रामपुर-डूमरा गांव में पहुंचने पर समर्थकों ने अनंत सिंह से मंच पर चढ़कर जनता को संबोधित करने का जोरदार अनुरोध किया। चुनावी मौसम का माहौल था, इसलिए अनंत सिंह अपने समर्थकों की बात को इनकार नहीं कर पाए और वह मंच पर चढ़ गए। उनके मंच पर चढ़ते ही समर्थकों का जोश हाई हो गया और वे नारेबाजी करने लगे।
यह भी पढ़ें:JDU का बड़ा एक्शन, पूर्व मंत्री-विधायक सहित 11 बागी नेता पार्टी से बाहर, देखें पूरी लिस्ट
जैसे ही अनंत सिंह मंच पर खड़े हुए, एक समर्थक ने माइक थाम लिया और भाषण देने लगा। इसी दौरान दूसरे समर्थक ‘अनंत सिंह जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। भाषण और नारेबाजी के बीच ही अचानक वह छोटा सा मंच टूट गया। मंच टूटते ही बाहुबली नेता अनंत सिंह धड़ाम से नीचे गिर पड़े। इस अप्रत्याशित घटना से समर्थकों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि अनंत सिंह को किसी तरह की चोट नहीं लगी। उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत उठाया, जिसके बाद वह फौरन अपनी गाड़ी में बैठे और दूसरी जगह के लिए रवाना हो गए। बता दें कि अनंत सिंह के तमाम तरह के वीडियो पहले से ही सोशल मीडया पर वायरल रहते है इसी बीच अब एक और अप्रिय घटना का वीडियो आने से यह भी सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रहा है।






