बिहार के सीएम नीतीश कुमार व केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान (फोटो- सोशल मीडिया)
Bihar Crime: बिहार में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले यहां की राजनीति में काफी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष और सरकार तो एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा ही रहे हैं। इस बीच, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जहां अपराध नियंत्रण से बाहर हो गए हैं।
पिछले कुछ दिनों में बिहार से हत्या मर्डर की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। पिछले एक महीने के अंदर-अंदर 50 से ज्यादा हत्या के मामले सामने आ चुके हैं। दिनदहाड़े गोलीबारी और अस्पताल में हुई हत्या ने लोगों को डरा दिया है। यही वजह है कि अब सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं। सरकार का समर्थन करने वाले राजनीतिक दल भी अब सवाल उठा रहे हैं।
VIDEO | Talking about rising crime in Bihar, Union Minister and LJP (Ramvilas) chief Chirag Paswan (@iChiragPaswan) says that he feels sad to support a government where the crime has become uncontrolled.
He says, “The way crime is happening in Bihar, the administration has… pic.twitter.com/KntL7ETWbP
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2025
बिहार में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से अपराध हो रहे हैं, प्रशासन अपराधियों के आगे पूरी तरह नतमस्तक हो गया है। यह सही है कि इस घटना की निंदा करना बेहद आवश्यक हो जाता है, लेकिन ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं? इस पर बात पर विचार करना जरूरी है। अपराधों का सिलसिला चल रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो स्थिति भयावह हो जाएगी, बल्कि हालात भी भयावह हो गए हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि अगर बिहार में हो रही घटनाओं के बारे में कहा जाता है कि ये चुनाव के कारण हो रही हैं, तो मैं भी कह सकता हूं कि ऐसा हो सकता है। यह सरकार को बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे नियंत्रित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि इन सबके बीच, मैं सरकार से समय रहते कदम उठाने का अनुरोध करता हूं। मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध नियंत्रण से बाहर हो गया है।” उन्होंने कहा कि बिहार अब उनके नियंत्रण में नहीं है। लोग परेशान हैं।
यह भी पढ़ें: 78 साल की इमारत को चलाता हत्यारा सिस्टम, 7 मासूम मौतों का गुनहगार; 10 सस्पेंड
चिराग पासवान पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इससे पहले, चिराग की पार्टी के अन्य सांसदों ने भी कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा और यूपी की योगी सरकार से सीखने की बात कही।